नवागढ़ ब्यूरो (संजय महिलांग ) | नवागढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा एवं कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ के तत्वाधान में 20 नवंबर को विकासखंड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता एवं कबाड़ से जुगाड़ मॉडल का प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में किया गया है महिला कबड्डी एथिलीन टी वॉलीबॉल कबड्डी रस्सी कूद सहित पांच खेलों का आयोजन है इसमें 12 से 25 वर्ष की महिलाएं भाग ले सकती है। उद्घाटन में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत नवागढ़ के उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, अध्यक्षता देवेंद्र साहू और आशा कुर्रे, हैं। समापन समारोह में मुख्य अतिथि गुरुदयाल सिंह बंजारे संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन रहेंगे। उक्त जानकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीपी कोयरी ने दी हैं |
- ← राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 19 नवंबर को आयेंगे मदकूद्वीप , नवागढ़ विधानसभा के 35 गांवो को किया गया शामिल 35 गांव से ध्वज यात्रा कर गाँवो का ध्वज होगा मदकू में स्थापना |
- मारो मण्डल युवा मोर्चा की प्रथम कार्यसमिति बैठक सफलतापूर्वक संपन्न , सैकड़ो की संख्या में जूठे युवा कार्यकर्ता →