नवागढ़ ब्यूरो (संजय महिलांग ) | अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के चतुर्थ दिवस का कार्यक्रम सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बलराम के पूजन अर्चन के साथ हुआ पश्च्यात अतिथियों का स्वागत सत्कार माला पुष्पगुच्छ से हुआ | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्य सहकारी संघ मर्या रायपुर के सेवा निवृत्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने सहकारी सप्ताह के चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा का मैं धन्यवाद करता हूँ जो मुझे बुलाकर इतना सम्मान दिए, सहकारिता के बारे में बताते हुए कहा कि संगठन का शक्ति ही सहकारिता है,सहकारिता का गठन हम मिल जुल कर करते हैं, आप ही इस संस्था के संचालक है,इसका गठन वैधानिक 1960 और 62 धारा में हुआ है इसकी एक उपविधि है जो हमारे लिए लक्ष्मण रेखा है वो हमें सिखाता है कि हमे किस दायरे में रख कर कार्य करना है,श्री शुक्ला ने किसानों को बताया कि समिति में साल में वार्षिक आमसभा होता है जिसके लिए 14 दिन पूर्व सूचना सदस्यों को दिया जाता है ताकि आप उपस्थित हो सके कहा कि 2 सालों से कोरोना के चलते सामुहिक कार्यक्रम आयोजित नही हुआ है अब समय बदल रहा है हम फिर सामान्य जीवन की ओर अग्रसर हो रहे है तो पुनः हम उक्त आयोजन कर सकेंगे,समिति संचालन करने के लिए पढ़ा लिखा होना जरूरी नही रहता है एक जुटता और मेहनत करनाही समिति का संचालन कर सकता है नवाचार के बारे में बताते हुए कहा कि नयापन है समिति बना कर रोजगार सृजित हम स्वयं कर सकते हैं, जीवन मे मोबाइल चलाने आ गया तो आपको दुनिया का हर जानकारी आ गया है परिस्थितियों के हिसाब से संस्था को चलाना चाहिए,गाय के गोबर की महत्ता बताते हुए कहा कि कम्पोस्ट खाद बना के उपयोग कर सकते है किसान,आप सभी मोहगांव का नाम देकर आप ब्रांडिंग कर सकते और खाद बेच सकते है,व्यापार का मूल सिद्धांत है कम इन्वेस्टमेंट में अधिक लाभ,जँहा चाह है वहां राह है, अगर हम सीखना चाहे तो किसी भी से सिख सकते हैं,
अध्यक्षता कर रहे सेवा सहकारी समिति मर्या मोहगांव अध्यक्ष हेमंत साहू ने शासन की किसान संबंधित योजनाएं के बारे में विस्तृत जनकारी दी,
जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा प्राधिकारी अधिकारी विनय कुमार जेहोआश ने सहकारिता के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया और लाभ लेने का आग्रह किया,
कार्यक्रम के अंत मे समिति प्रबंधक एनएस वर्मा ने आभार व्यक्त किया |
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा सहकारी समिति मर्यादित अध्यक्ष हेमंत साहू,जनपद सदस्य प्रतिनिधि पोषण सोनकर,उपाध्यक्ष दौलत राजपूत, राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के सेवा निवृत्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय शुक्ला, सहकारिता विस्तार अधिकारी नीरज खत्री,वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एसएम महापात्रा, जिला सहकारी संघ मर्यादित बेमेतरा प्राधिकारी अधिकारी विनय कुमार जेहोआश,समिति प्रबंधक एनएस वर्मा,सुखी राम सोनकर,गौकरण साहू,तारन सोनकर,नूनकरन साहू,मानसिंह साहू,दिग्म्बरराजपूत, नितिन साहू,देवेंद्र साहू,सुरेश यादव सहित बड़े संख्या में कृषक बंधू उपस्थित रहे |