प्रांतीय वॉच

लापरवाही ने ली जान : चावल के ऊपर बिठाकर ले जा रहा था मजदूरों को, ट्रक पलटा तो चावल की बोरियों में दब मरे तीन, राहगीर

Share this

छिंदगढ़। नेशनल हाईवे-30 के सुकमा-जगदलपुर रोड पर छिंदगढ़ के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार को टक्कर मारते हुए ट्रक पलट गया। इससे ट्रक में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार और तीन मजूदर कुल 4 घायल हो गए। सभी मजदूर बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक चावल की बोरियों से लदा ट्रक मंगलवार सुबह छिंदगढ़ से सुकमा आ रहा था। छिंदगढ़ के आउटर में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। ट्रक सड़क से उतरकर पलट गया। मजदूर चावल की बोरियों से लदे ट्रक पर लापरवाही पूर्वक बैठे थे। ट्रक पलटने के बाद 6 मजदूर चावल की बोरियों के नीचे दब गए। जिनमे से तीन की जान चली गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *