देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

लाहिड़ी महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक महेश का राज्य स्तरीय प्रीआरडीसी शिविर हेतु चयन

Share this

 

चिरमिरी /कोरिया ब्यूरो  (भरत मिश्रा ) | शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक महेश कुमार का चयन राज्य स्तरीय प्रीआरडीसी परेड शिविर पटना के लिए हुआ हैं | राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन 15 नवंबर से बिहार की राजधानी पटना में आयोजित किया जा रहा है, उक्त शिविर में सफलता प्राप्त करनेवाले स्वयंसेवकों का चयन गणतंत्र दिवस 2022 परेड के लिए किया जाएगा। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लाहिड़ी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में आयोजित होने वाली परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना का भी एक दल होता है जिसके सदस्यों का चयन देश.भर के महाविद्यालय की इकाइयों से किया जाता है। हमारे स्वयंसेवक महेश का चयन पहले कोरिया जिले की टीम में फिर विश्वविद्यालय की टीम और अब राज्य स्तर की टीम के लिए हुआ है, राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन 15 नवंबर से 23 नवंबर तक बिहार की राजधानी पटना में हो रहा है जहां से गणतंत्र दिवस परेड के लिए स्वयंसेवकों का चयन होगा। स्वयंसेवक महेश कुमार ने अपने इस चयन के लिए रासेयो राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. समरेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, जिला संगठक प्रोफेसर एम.सी.हिमधर , प्राचार्य डॉ. आरती तिवार और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है। महेश के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *