प्रांतीय वॉच

महंगाई के विरोध में सीएम ने की दो किमी पदयात्रा, पोट्टी श्रीरामुलु चौक से लाल मैदान तक मार्च 

Share this

भिलाई। महंगाई के विरोध में रविवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पोट्टी श्रीरामुलु चौक से लाल मैदान तक मार्च किया। इस कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी पहुंचे। शहीद पोट्टी श्रीरामुलु की प्रतिमा को पुष्प अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने 4.30 बजे पद यात्रा शुरू की। लगभग 2 किलोमीटर लंबी इस पैदल यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और नीता लोधी कंधे से कंधा मिलाकर लाल मैदान तक पहुंचे। मार्च के दौरान जगह जगह लोगों ने फूल व गुलदस्ता भेंट कर, माल्यार्पण कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री पोट्टी श्रीरामुलु चौक से 18 नंबर सड़क होते हुए नेता जी सुभाष चंद्र बोस चौक पहुंचे। यहां उन्होंने नेता जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया। इसके बाद वहां वह जलेबी चौक पहुंचे और गांधी प्रतिमा में पुष्प अर्पित किए। यहां से उनका काफिला एनएच की ओर बढ़ा। इस दौरान नेशनल हाइवे के रायपुर की तरफ जाने वाले रूट को पूरी तरह रोक दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे लाल मैदान पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या लोगों की भीड़ पहुंची थी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हे पुलिस ने भीड़ को काफी दूर बेरीकेड्स लगाकर रोका। यह देख भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव बिफर गए। उन्होंने एएसपी ग्रामीण अनंत कुमार को फटकार लगाते हुए कहा यदि तुरंत बेरीकेड्स नहीं हटे तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में बेरीकेड्स हटाए और लोगों को कार्यक्रम स्थल तक आने दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *