- बाल मेला बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने का मंच: – जायसवाल
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस मनाया गया। इसके तहत स्कूलों में बाल मेला का आयोजन हुआ। साथ ही प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। तहसील मुख्यालय मैनपुर के डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में आज सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम स्कूल की सुख शांति व बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शांतिपाठ हवन यज्ञ का आयोजन भी किया गया था जिसमें सभी पालकों, अभिभावकों, शिक्षकों व बच्चों ने अच्छी पढ़ाई के लिए हवन यज्ञ किया गया। उसके बाद छात्र छात्राओं ने बाल मेले का आनंद लेते हुए, छात्र -छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और अपने -अपने स्टॉल सजाए और ख़ूब आनंद बटोरा आज बच्चों के साथ ही शिक्षक -शिक्षिका व पालक , अभिभावकों ने भी बच्चों द्वारा लगाए बाल मेले में बच्चों का उत्साह बढ़ाने पहुँचे और बच्चों के स्टॉल से खाने -पीने की चीज़ें ख़रीद कर उनका भारी उत्साह बढ़ाया। डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के प्र. प्राचार्य पी.एल.जायसवाल ने बताया की डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, देहारगुड़ा मैनपुर में स्कूल की सुख शांति व बच्चों की अच्छी भविष्य के लिए हवन यज्ञ व बाल मेला का आयोजन रखा गया है जिसमें सभी बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया है श्री जायसवाल ने आगे बताया कि बच्चों को किताबी ज्ञान देने के अलावा आर्थिक व बाहरी दुनिया का ध्यान देना भी ज़रूरी है,आज बच्चे द्वारा बाल दिवस में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर दुकानदारी के बारे में भी सीखा है, विभिन्न प्रकार के व्यजन बनाना भी सीखें। स्कूल शिक्षक नरसिंग पटेल ,नीरज साहू , दीपक साहू ,विकास शर्मा, शिक्षिका, दुर्गा साहू, सीमा कश्यप, रितु यादव,गोमती पटेल,कोमन्जली साहू, नेहा कश्यप, सबानाज ,शैलेश कुलदीप आदि ने सहभागिता निभाई।