संजय महिलांग/बेमेतरा : आरोपी एवं पक्ष लेने आए पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा शहर मंडल के तत्वाधान में भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने विगत दिनों अनुसूचित जाति समाज के लोगों के साथ हुए मारपीट के घटना के खिलाफ सोमवार को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के समक्ष ज्ञापन सौंपा। उन्होंने घटना के वक्त ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी पर पीड़ित पक्ष का एफआईआर तत्काल नहीं करने पर उक्त सब इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ जिला बाहर की कार्यवाही करने के साथ-साथ पीड़ित पक्ष को उचित न्याय दिलवाने की भी मांग की। इन दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।
जिला महामंत्री विकास दीवान ने बताया कि 12 नवंबर को बस स्टैंड बेमेतरा में हमारे अनुसूचित जाति समाज के राजकुमार खांडे एवं उनकी बहन के साथ रिजवान कुरेशी एवं साथी के द्वारा छेड़खानी व मारपीट किया गया है। जब पीड़ित पक्ष रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे तो इंचार्ज उप निरीक्षक दिनेश शर्मा द्वारा अनाकानी किया जा रहा था।पीड़ित को रातभर थाने में बैठाकर सुबह 4 बजे केवल पीड़िता सुशीला खांडे एवं इंदु खांडे का रिपोर्ट लिखा गया। वही पीड़ित राजकुमार खांडे का रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया। लापरवाही की हद तो तब हो गयी जब आरोपी रिजवान कुरेशी एवं उनके साथी द्वारा मारपीट छेड़खानी घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो उपनिरीक्षक शर्मा मौके पर उपस्थित थे लेकिन उन्होंने बीच बचाव तक नहीं किया।
श्री दीवान ने कहा कि पुलिस प्रशासन की इस तरह की लापरवाही एवं सत्ताधारियों की चापलूसी की भारतीय जनता पार्टी घोर निंदा करता है औऱ पीड़ित पक्ष को उचित न्याय के साथ – साथ जवाबदेही से बचने वाले पुलिस अफसरों पर कार्यवाही की मांग भी करते है। यदि जल्द कार्यवाही नही हुई तो भाजपा जिला स्तर पर उग्र आंदोलन करेंगी।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे,देवादास चतुर्वेदी, परमेश्वर वर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू, विजय सिन्हा, हर्षवर्धन तिवारी,राकेश मोहन शर्मा, विकास घरडे, निशा चौबे, संतोष वर्मा, विकास तम्बोली, युगल देवांगन, चंद्रपाल साहू, शिवेंद्र त्रिपाठी, सावित्री रजक, तारण राजपूत, साहित्य ठाकुर, राजकुमार खांडे, धर्मराज खांडे सहित भाजपाई उपस्थित रहे।