प्रांतीय वॉच

12 घंटे की इस बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता रात भर बारिश होने से हो सकता फसल का नुकसान

Share this
  • कांकेर में रात भर की वर्षा के कारण फ़सलों के भारी नुक़सान का अंदेशा

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर दक्षिण भारत के चक्रवात के प्रभाव से कांकेर तथा आसपास के क्षेत्रों में विगत रात्रि 1:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जमकर बारिश हुई जिसके कारण क्षेत्र तथा खलिहान में पड़ी हुई फसलों का बहुत भारी नुकसान होने का अंदेशा है , जिस ने किसानों को चिंतित कर दिया है । क्योंकि अब तक सब कुछ लगभग संतोषजनक चल रहा था किंतु आखिर में मौसम ने सब गड़बड़ कर दिया । बहुत भारी नुकसान उनका हुआ होगा, जिनकी फसल कटकर खुले में पड़ी थी जिन की फसल नहीं कटी थी , उनके भी पौधे टेढ़े होकर झुक गए हैं , जिसके कारण धान बीज की गुणवत्ता समाप्त होने का संकट सामने है। इस भारी वर्षा के बाद छत्तीसगढ़ के अन्य स्थानों के समाचारों से भी चिंता उत्पन्न हो गई है, जैसे पत्थलगांव में ( जिसे प्रदेश की टमाटर राजधानी कहा जाता है ) भारी वर्षा के कारण टमाटर की फसल बुरी तरह नष्ट हो गई है एवं धान को भी नुकसान हुआ है । कांकेर जैसे क्षेत्र में टमाटर के भाव पहले ही बहुत बढ़े हुए हैं , अब निकट भविष्य में टमाटर किसी भी दाम पर मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है । शासन से आशा की जाती है कि शीघ्राति शीघ्र कांकेर जिले की फसलों तथा सब्ज़ियों के नुकसान का अधिकृत आकलन करवा कर किसान भाइयों को राहत पहुंचाई जाए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *