रायपुर वॉच स्पोर्ट्स वॉच

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज का वार्षिक अधिवेशन राजधानी में सम्पन्न , अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव भरत सिंह चौहान अधिवेशन में शामिल हुए राघवेंद्र सिंघानिया अध्यक्ष व महासचिव बने विनोद राठी

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सामान्य निकाय का खास अधिवेशन रायपुर ग्रैंड इंपीरिया में संपन्न हुआ । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव भरत सिंह चौहान मंचासीन थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष डी सी लुनिया ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा तथा राघवेंद्र सिंघानिया ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी। । पर्यवेक्षक के रुप में खेल युवा कल्याण विभाग के के अजुलस एक्का व ओलंपिक संघ से अतुल शुक्ला मौजूद थे। अतिथियों के स्वागत पश्चात प्रगति प्रतिवेदन सचिव हेमन्त खुटे द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा आय-व्यय की जानकारी कोषाध्यक्ष प्रदीप दास ने दी। इस अधिवेशन में प्रदेश के 22 जिलों के पदाधिकारियों सहित 120 लोगों ने हिस्सा लिया । निर्वाचन अधिकारी विवेक शुक्ला ने निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा मंच से की जिसका सभी ने तालियों के साथ स्वागत किया । संघ के नवीन पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि भरत सिंह चौहान ने कहा कि आप सभी जुझारू ,कर्मठ, निष्ठावान और शतरंज के प्रति समर्पित व्यक्ति हैं। मुझे पूरी उम्मीद है आप सब और दुगुने उत्साह के साथ काम करेंगे । प्रदेश में शतरंज विकास अब तेज गति से होगा ।उन्होंने आगे कहा कि आवश्यकता पड़ने पर छत्तीसगढ़ के होनहार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण विश्वनाथ आनंद से दिलाया जाएगा। ओलंपिक संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभा की कमी नहीं है । शतरंज का सर्वांगीण विकास के लिए अब प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाएं होंगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया ने अपने उदबोधन में कहा कि शतरंज में विकास को लेकर हम कृत संकल्प है । आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा । उदबोधन समाप्ति पश्चात प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शतरंज खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल के अलावा राज्य के उम्दा 20 खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।  इसी तरह से नवगठित कार्यकारिणी की सूची इस प्रकार है अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया , उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर, विश्वास मेश्राम ,सुरेश जाजू ,किरण अग्रवाल ,भावना बोहरा, ललित भंसाली, महासचिव विनोद राठी ,सचिव हेमन्त खुटे, संयुक्त सचिव आनंद अवधिया, ईश्वर सिंह राजपूत ,सरोज वैष्णव ,विकास शर्मा,शशांक शेंडे , सुबोध कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप दास ।कार्यकारी सदस्य के रूप में रवि कुमार, अलंकार भिवगड़े, नवीन शुक्ला, राजेंद्र सिंह राणा, दिनेश लांबा, दीपांकर सेनगुप्ता, शिव शंकर अग्रवाल ,रमेश अग्रवाल, मोहन सोनी, आशीष राठी ,योगेश डाकलिया, नवीन अग्रवाल। इसके अलावा उप समितियां भी गठित की गई जिसमें ट्रेनर कमीशन के चेयरमैन आनंद अवधिया ,आर्बिटर कमीशन के चेयरमैन अलंकार भिवगड़े, सलेक्शन कमिटी के चेयरमैन एम चंद्रशेखर , चेस इन स्कूल्स कमेटी के चेयरमैन दिनेश लांबा प्रचार प्रसार समिति के चेयरमैन शरद ऊके , महिला आयोग की चेयरपर्सन भावना बोहरा प्रेवेंशन ऑफ सेक्सुअल हराशमेन्ट ऑफ वुमन की चैयरपर्सन डॉ स्नेहलता हुमने विधिक सलाहकार अनुशासन समिति के चेयर पर्सन विवेक शुक्ला , बस्तर जोन शतरंज विकास समिति के चेयरमैन नितिन पोटाई ,सरगुजा जोन शतरंज विकास समिति के चेयरपर्सन स सेलेस्टियन कुजूर, स्टेट सकैपिटल कोऑर्डिनेटर इन इवेंट मैनेजमेंट के चेयरपर्सन नवीन शुक्ला चेयरपर्सन ,हेड क्वार्टर क्वार्टर को ऑर्डिनेटर इवेंट मैनेजमेंट के चेयरपर्सन योगेश डाकलिया । शतरंज के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने भरत सिंह चौहान का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया |

वहीं प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी का भी मेजबान रायपुर इकाई ने शतरंज के भीष्मपितामह के रूप में सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रित अतिथियों को संघ की ओर से स्मृतिचिन्ह भेंट की गई।

कार्यक्रम का संचालन एम चंद्रशेखर ने तथा आभार प्रदर्शन नवीन शुक्ला ने किया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *