प्रांतीय वॉच

लक्ष्मी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बालिका शिक्षा पर दे रही विशेष जोर

Share this

कमलेश रजक/मुंडा : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक लक्ष्मी साहू के द्वारा लवन के स्थानीय रेस्ट हाउस में लवन के स्थानीय पत्रकारो के लिए मिलन समारोह का आयोजन रखा गया था। इस मिलन समारोह में लक्ष्मी साहू ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का आरंभ 22 जनवरी 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया था। जिसमें बालिकाओं को सुकन्या समृद्वि योजना का लाभ मिल रहा है। बच्ची के जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक पोस्ट आॅफिस में सुकन्या योजना का खाता खुलवाया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत बेटी के 14 वर्ष होने तक माता-पिता को धनराशि जमा करनी होगी। बेटी के 18 वर्ष होने के बाद 50 प्रतिशत तक धनराशि निकाला जा सकता है और बेटी के 21 वर्ष पूर्ण होने के बाद बेटी के विवाह के लिए पूरी धनराशि निकाली जा सकती है। श्रीमति साहू ने आगे बताया कि एक माह पहले संडी-पलारी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमें 780 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया था। बलौदाबाजार जिले की 100 से अधिक बालिको को खेल, शिक्षा, कराटा, बाॅलीबाल आदि में प्रथम आने वाली बालिकाओ को शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया गया था। इसके अलावा ग्राम हिरमी की 51 बेटी का कन्या पूजन और कन्या भोज कराया गया था। ग्राम चिचिरदा में 60 निर्धन बालिकाओं को दीपावली के उपलक्ष्य में कपड़ा वितरण किया गया था। इसके अतिरिक्त बलौदाबाजार जिले से 6 बालिकाओं को राज्यपाल के हाथो शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था। श्रीमति साहू ने अंत में कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आज विश्व व्यापी जनजागरण अभियान बन गया है। इससे समाज में बेटियों के पालन-पोषण और भविष्य की सुरक्षा के प्रति सबका नजरिया बदला है। मिलन समारोह में नगर पंचायत लवन के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता रामकुमार साहू, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक व भाजपा नेत्री लक्ष्मी साहू, पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरा अन्थोनी बार्वे, संरक्षक पुनूराम बंजारे, कमलेश रजक, आलोक मिश्रा, सचिव फागुलाल रात्रे, सुमेर वर्मा, डेनिश साहू, केशव सेन, प्रकाश बार्वे, ताराचंद कठोेत्रे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *