प्रांतीय वॉच

भाजपा नेताओ की राजनीति प्रेस विज्ञप्तियों तक सिमित: श्याम कश्यप

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर। केंद्र ने 5-10 रु की पेट्रोल-डीजल में एक्सएज क्या कम की ?बाकी सब कुछ महंगा-महंगा नजर नही आता है ? चाहे खाद्य वस्तुये के दाम हो ?या रसोई गैस के ? सब कुछ महंगा कर बैठी केंद्र की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर असफल नजर आती है, बिलासपुर में भाजपाइयों को अपने PM से बोलकर, छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन खरीदी मूल्य 2800 रु करवाने में सहयोग करना चाहिये जिससे प्रदेश का किसान समृद्ध एवँम खुशहाल बने,यह केंद्र की भाजपा सरकार की ही देन है कि खाद्य तेल के दाम पिछले एक वर्ष में ही दुगने हो गये, क्योकि अडानी के फार्च्यून को ओर बाबा रामदेव की रुचि सोया को असीमित लाभ जो पहुचाना था ? सूचनाये बताती है कि बाबा ने रुचि सोया को लगभग 2000 करोड़ में खरीदकर उसके पिछले बचे हुए स्टॉक मात्र से ही 1100 करोड़ कमाये है ! बिलासपुर में भाजपाइयों की राजनीति बंगलो से प्रेस विज्ञप्तिया जारी करने तक सीमित हो गयी है ! और छत्तीसगढ़ की सत्ता के विरुद्ध कोई ठोस आरोप के अभाव में केंद्र सरकार की झूठी तारीफ करना, ओर प्रदेश सरकार को बेवजह कोसते रहने का काम बिलासपुर के भाजपाइयों के पास रह गया है ! बिलासपुर में पूर्व CM डॉ रमन सिंह के गत दिनों बिलासपुर प्रवास के दौरान जब “सत्ता से सवाल” ने यह पूछना चाहा कि भूपेश बघेल को 2800 रु मे धान खरीदी करने को कहना क्या केंद्र से उक्त दर पर खरीदी की स्वीकृति मानी जाये ?तो पूर्व CM ओर उस समय बिलासपुर के तमाम भाजपाई बंगले झांकते नजर आये ? जो BJP सरकार गत विधानसभा चुनाव के ठीक पहले का प्रदेश के किसानों का बकाया बोनस हड़पकर,किसानों के साथ धोखा कर बैठे है ? वो केवल पेट्रोल,डीजल में मामूली कमी को बड़ी उपलब्धि बता रहे है, बिलासपुर में भूमिगत शिविर योजना के नाम पर, बिलासपुर की जनता का 400 करोड़ जमीन के नीचे दबाकर, मिट्टी बनाने वाले लोग जनता के फर्जी हितैषी बनते है ? बिलासपुर की जनता देख रही है कि किस प्रकार बिलासपुर में तमाम भाजपाई कोरोना काल के समय से केवल प्रेस विज्ञप्तियों के सहारे बंगले में बैठकर रोज जनता के हितेषी बनने का झूठा नाटक करते है ? महंगाई के मामले में BJP की केंद्र में सतारूढ़ सरकार ने देश की जनता की यह हालत कर दी है मुर्गे रूपी जनता को पंख विहीन कर, कुछ दाने डाल देने को ही जनता अपना सुखी संसार समझने लगी है, ठीक वैसे ही केंद्र की सतारूढ़ BJP सरकार ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि का ऐतिहासिक रिकार्ड बनांकर, मामूली कमी कर दी है,फिर भी पेट्रोल 100 रु प्रतिलीटर से अधिक है ! इसके लिए अभी भी एकमात्र जिम्मेदार केंद्र में सतारूढ़ BJP सरकार है !

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *