प्रांतीय वॉच

महिलाओं के अधिकार तथा महिला संबंधित विधियों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, विधि विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को दी गई अधिकारों की जानकारी

Share this

आफ़ताब आलम/बलरामपुर : नालसा एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार अखिल भारतीय स्तर पर वर्ष 2021-22 में महिलाओं के अधिकार एवं महिलाओं से संबंधित विधियों पर प्रत्येक जिलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला व सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में महिलाओं के अधिकारों एवं महिलाओं से संबंधित विधियों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन, रामानुजगंज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती शाहना सिराजुद्दीन कुरैशी, श्रीमती सोनवानी एवं श्रीमती राखी चन्द्राकर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वल्लन व माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात् महिलाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती शाहना सिराजुद्दीन कुरैशी ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के साथ अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अपराध की शुरूआत घर से ही होती है, इसलिये अपने घर के माहौल को समझे एवं कभी भी अपने बच्चों को पड़ोसियों के भरोसे छोड़ कहीं ना जायें तथा बच्चों कि प्रारंभिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। बच्चों के लिए प्रथम गुरु उनकी मां होती है, इस नजरिये से माताओं का यह कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि वे समाज के विकास में अपना योगदान दें सके। श्रीमती सोनवानी ने कहा कि समाज की सबसे छोटी ईकाई परिवार है उसे बांध के रखिये, बच्चों को अच्छी शिक्षा दीजिए। महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है ताकि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सके। अपने बच्चो के साथ तालमेल बनाये और घर में अच्छा माहौल दें, तभी बच्चे मानवीय मूल्यों को समझ पायेंगे और एक अच्छे समाज का निर्माण होगा। आज के दौर में महिलाओं ने सभी क्षेत्रों में खुद को साबित किया है व पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज के विकास में अपना योगदान दे रही है। इस अवसर पर श्रीमती राखी चन्द्राकार ने कहा कि आज महिलाएं देश व समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, बस जरूरत है कि जो महिलाएं विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय एवं सुदूर गांव में निवासरत हैं, उन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित कर मुख्य धारा से जोड़ा जाए। उद्बोधन के अंतिम क्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी के द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाएं, नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 तथा घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार पूर्वक दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जे. आर. प्रधान के द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, कुपोषण से निवारण हेतु आंगनबाड़ी के माध्यम से मिलने पूरक पोषण आहार तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में आसपास की लगभग 250 महिलाएं उपस्थित थे, जिनके सवालों का जवाब दिया गया एवं उनके समस्याओं के समाधान हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन अधिवक्ता श्री अविनाश गुप्ता, श्री राकेश पाण्डेय, केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टॉप श्रीमती मंजू जायसवाल, संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुमित्रा, परामर्शदात्री कुमारी अंकिता गुप्ता, केस वर्कर सुश्री संजू यादव, सुपरवाईजर, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सखी वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं पी.एल.व्ही. उपस्थित थे।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में विभिन्न पदों हेतु आयोजित परीक्षा के लिए समय-सारिणी घोषित
बलरामपुर : जिले के अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज, कुसमी एवं वाड्रफनगर के विभिन्न शिक्षकीय पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त भर्ती हेतु चयन परीक्षा पदवार एवं विषयवार तिथि अनुसार आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए जारी समय-सारिणी के अनुसार व्याख्याता जीवविज्ञान एवं व्याख्याता गणित हिन्दी माध्यम के लिए 21 नवम्बर 2021 को प्रातः 09.00 बजे से 10.30 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक बलरामपुर, व्याख्याता हिन्दी, व्याख्याता वाणिज्य अंग्रेजी माध्यम, व्याख्याता अंग्रेजी, व्याख्याता भौतिक एवं रसायन अंग्रेजी माध्यम के लिए 21 नवम्बर 2021 को प्रातः 09.00 बजे से 10.30 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक बलरामपुर, व्याख्याता गणित अंग्रेजी माध्यम, शिक्षक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम, शिक्षक अंग्रेजी, शिक्षक संस्कृत, शिक्षक हिन्दी के लिए 21 नवम्बर 2021 को प्रातः 11.30 से 01.00 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक बलरामपुर, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला अंग्रेजी माध्यम के लिए अपराह्न 03.00 बजे से 04.30 बजे तक 21 नवम्बर 2021 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक बलरामपुर, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम के लिए 22 नवम्बर 2021 को प्रातः 09.00 बजे से 10.30 तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक बलरामपुर तथा सहायक शिक्षक कला एवं विज्ञान समूह अंग्रेजी माध्यम के लिए परीक्षा 22 नवम्बर 2021 को प्रातः 11.30 से 01.00 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। स्वामी आत्मानंद बलरामपुर, रामानुजगंज, कुसमी एवं वाड्रफनगर के विभिन्न शैक्षणिक पदों पर पात्र अभ्यर्थी 16 नवम्बर 2021 को ऑनलाईन प्रवेश पत्र प्रातः 11.00 बजे से वेबसाईट डीईओ बलरामपुर डॉट इन से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं।

विधानसभा की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन
बलरामपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश अनुसार जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2022 की स्थिति में प्रारम्भ किया गया है। जिसके परिपालन में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 को किया गया है। समस्त मतदान केंद्र में मतदाता सूची मतदान केन्द्र या बीएलओ के पास उपलब्ध है। मतदाता अथवा सामान्य नागरिक, मतदाता सूची का अवलोकन अपने-अपने मतदान केंद्र अथवा तहसील कार्यालय में कर सकते हैं। मतदाता सूची में किसी प्रकार की दावा-आपत्ति के कार्य हेतु जिले के सभी मतदान केंद्रों में 14 नवम्बर 2021 दिन रविवार एवं 21 नवम्बर 2021 रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मतदाता सूची से संबंधित किसी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रारूप, नया नाम जोड़ने हेतु फॉर्म-06, मृत, स्थान परिवर्तन अथवा किसी मतदाता के नाम पर आक्षेप हेतु फॉर्म-07, पूर्व दर्ज विवरण जैसे नाम, रिश्तेदार के नाम, आयु, जन्मतिथि सुधार हेतु फॉर्म 8 एवं एक ही विधानसभा में स्थानन्तरण हेतु 8 क में 30 नवम्बर 2021 तक कर सकते हैं। उपरोक्त अवधि में प्राप्त फॉर्म का निराकरण पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जावेगा। आवेदन करने हेतु वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्पलीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है या voterportal.eci.gov.in में लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।

14 नवम्बर को होगा पैन इण्डिया लीगल अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान का समापन
बलरामपुर : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इण्डिया लीगल अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान का समापन समारोह 14 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम में न्यायमूर्ति श्रीएन. व्ही रमन्ना मुख्य न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया एवं पैटर्न-इन-चीफ नालसा मुख्य अतिथि होंगे तथा श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार, न्यायमूर्ति श्री उदय उमेश ललित, न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया एवं कार्यपालक अध्यक्ष नालसा, न्यायमूर्ति श्री ए.एम. खनविलकर, न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया एवं अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेस कमेटी तथा श्री के.के. वेणुगोपाल अटार्नी जनरल भारत सरकार विशेष अतिथि होगें। समापन समारोह का सीधा प्रसारण नालसा के यू-ट्यूब चैनल https://youtu-be/qDEp YLr3jK4 पर किया जायेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *