रायपुर : एक दिवसीय भव्य रविवारीय आराधना घड़ी चौक रायपुर आज समस्त क्रिश्चियन फोरम, छत्तीसगढ़ पास्टर एंड लीडर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ के ग्रामीण चर्च, द्वारा घड़ी चौक रायपुर में एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें संविधान बचाओ के नारे चलते रहे l पूरे देश को धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है। ईसाइयों के धर्म मानने के मूल संवैधानिक अधिकार खत्म हो चुके है। चर्च तोड फोड, मारपीट झूठे आरोप और एफआईआर हो रहे हैं। देश की एकता को इस तरह टूटते भारत के ईसाई नहीं देख सकते। सड़कों पर उतर के सरकार को सही कदम उठाने मजबूर करना होगा। अतिवादीयो के विरुद्ध ईसाई समाज लामबंद हो चुका है। इसी के तहत आज है रायपुर घड़ी चौक में ईसाई समाज के लोग के सभी लोग एक मंच में खड़े होकर सरकार से विनम्र अनुरोध कर रहे हैं कि संविधान बचाओ आज दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करो l रविवार 14 नवंबर 2021, सुबह 10:30 बजे अंबेडकर चौक (घड़ी चौक के पास) समस्त चर्च एक जुट हो कर संविधान को सुरक्षित रखने संयुक्त आराधना कर रहें हैं।
समस्त क्रिश्चियन फोरम, छत्तीसगढ़ पास्टर एंड लीडर्स एसोसिएशन, ग्रामीण चर्च द्वारा घड़ी चौक रायपुर में दिया गया एक दिवसीय धरना, संविधान बचाओ के लगाते रहे नारे
