प्रांतीय वॉच

हाथीगढ में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : युवा जागृति समिति हाथीगढ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि तेजन चंद्राकर (पूर्व मंडी अध्यक्ष), अध्यक्षता रवि निषाद (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण), विशेष अतिथि गण सरपंच तरुण व्यवहार, गणेश शर्मा, राजेश सोनी , राजू चंद्राकर, भक्त राम मांझी, करताल नायक , सुनील व्यवहार, गौशाला प्रबंधक मुकेश यादव के आतिथ्य में पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से तन मन दोनों स्वस्थ रहते हैं नई पीढ़ी फ्री फायर मोबाइल गेम को छोड़कर खेल में ध्यान दें एवं स्थानीय स्तर से आगे बढ़कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का अच्छा प्रदर्शन कर गांव क्षेत्र और देश का नाम रोशन करें। कबड्डी हमारे गांव गली वह देश का खेल है गांव-गांव आयोजन से हमारे पूर्वज काल से लोकप्रिय देशी खेल है । कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय व्यवहार और आभार प्रकट कर समापन आयोजन समिति के अध्यक्ष हरि चंद्राकर ने किया । कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष केशव ध्रुव, सचिव धर्मेंद्र ध्रुव, कोषाध्यक्ष कुशल ध्रुव, उपसरपंच विक्रम दीवान ,टीकेश ध्रुव, राकेश व्यौहार, टीकम चंद्राकर ,भिखारी लाल व्यौहार, जोहत ध्रुव ,बुधारु ध्रुव, शकुंतला व्यवहार ,कृष्ण कुमार चंद्राकर, रामलाल टंडन, मेहतराम ध्रुव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *