प्रांतीय वॉच

ईश्वर को सच्चे दिल से याद करोगे तो अवश्य सुनते हैं: साहू

Share this

शुभम श्रीवास/रतनपुर : ग्राम पंचायत हिन्डाडीह (भदरापारा) में अखंड नवधा रामायण का आयोजन सुक्रवार से किया गया है जिसका शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ इससे गांव के बहने कन्याओं सहित माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आस-पास के गांव शहीद दूरदराज से मानस मंडली ओं को आमंत्रित किया गया है जिसमें अखंड नवधा रामायण के रूप में भगवान श्री रामचंद्र जी की कथा का रसपान करने के लिए दूरदराज से मानस मंडली पहुंच रहे हैं जिसमें बिलासपुर कटघोरा बलौदा बिटकुला, धनिया , बसहा ,और बहुत से अन्य मानस मंडली बढ़-चढ़कर के भाग ले रहे हैं जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की कथा का रसपान करने के लिए मानस मंडली नेवसा के कमलादेवी साहू , विवेक साहू , रमेश साहू , टीकाकार विजय साहू के द्वारा बताया गया की ईश्वर को सच्चे दिल से याद करोगे तो उसे सुनते हैं उसी प्रकार कलयुग में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का कथा कथा सुनने में सभी पापों से मुक्ति मिलती है इसलिए कलयुग में दान ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मानव जीवन का कल्याण हो सकता है मनुष्य भवसागर से पार हो सकता है अखंड नवधा रामायण सुनने से तन मन तृप्त हो जाता है साथी अखंड नवधा रामायण आयोजक समिति द्वारा दूर दराज से मानस मंडली यों को समितियों के द्वारा सम्मान किया जाता है एवं अतिथियों के भंडार की व्यवस्था की गई है इस अखंड नवधा रामायण को सफल बनाने के लिए अखंड नवधा रामायण समिति हिन्डाडीह भदरापारा एवं समस्त ग्रामवासी जुड़े हुए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *