कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर। नाम आरोपी धनंजय कुमार उर्फ लक्की पिता आर एस कहार भोई उम्र 28 वर्ष निवासी स्थाई पता उत्तरपारा ऊगली पश्चिम बंगाल वर्क पता किरण टेंट हाउस के पीछे तार बाहर थाना तार बाहर जिला बिलासपुर प्रार्थी मोहम्मद हाशिम पिता स्वर्गीय रुस्तम सोहराब उम्र 22 वर्ष साकिन रामकृष्ण नगर मौका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 26 एक 2019 को उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पर आरोपी धनंजय कुमार उर्फ लक्की के द्वारा दुकान दिलवाने के नाम से ₹800000 दी गई थी कि आरोपी के द्वारा दुकान नहीं दिला पाया और प्रार्थी पैसा वापस मांगने पर आरोपी के द्वारा बंधन बैंक का दो चेक दी गई थी जो प्रार्थी के द्वारा चेक बैंक में लगाने पर चयन आधारित हो गया है बैंक से जानकारी प्राप्त करने पर बैंक में प्रार्थी की जड़ जारी खाते में जीरो बैलेंस होना पाया गया था इस प्रकार आरोपी जानबूझकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करने की नियत से ₹800000 लेकर धोखाधड़ी किया है संपूर्ण विवेचना आरोपी के खिलाफ अपराध पाए जाने से गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया इस पूरे का र्य में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल सहायक उपनिरीक्षक भरत लाल राठौर तथा महिला हेड कांस्टेबल 125 विमला मनहर का विशेष योगदान रहा l
दुकान दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी, तार बहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
