प्रांतीय वॉच

बाल दिवस पर विद्यालय में हुई प्रतियोगिताएं

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुर। नगर के नव जागृति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे बाल दिवस मनाया गया। वही इस अवसर पर विद्यालय मे विभिन्न खेलो के साथ ही रंगोली,मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजित किया गया ।विद्यालय प्रभारी श्रीमती आइरिश बरखा ने बाल दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को उद्बोधन किया गया। विद्यालय मे विभिन्न खेलो खुर्सी दौड़, स्लो सायकल रेस, जलेबी दौड़, क्रिकेट, कैरम के साथ ही शतरंज, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। जिसमे लावण्या साहू,दीप्ती देवांगन,आद्या कश्यप, प्रिंसी देवांगन,श्रद्धा ठाकुर,मोनिका धनकर, ग्लोरी वाणी, सायना बानो, तारनी साहू,अंजली ठाकुर,हिमांशी साहू,काव्य झारिया, समीर ठाकुर, दुष्यंत कश्यप आदि। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा तिवारी एवं निशा विल्सन ने किया। आभार व्यक्त श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती सविता श्रीवास ने किया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों का योगदान रहा। जिसमें श्रीमती माधुरी ठाकुर , गुरु सिंह कैवर्त ,मनोहर साहू, सुनीता सिंगसरिया, पुष्पांजलि गंधर्व ,अभिषेक पाठक ,लक्ष्मी दिवाकर, धर्मराज दिवाकर ,नमिता साहू, अनिल साहू, गायत्री यादव, भारती ध्रुव उपस्थित रही।उक्त जानकारी शिक्षिका पूजा तिवारी ने दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *