प्रांतीय वॉच

प्रदेश सरकार की बिहान योजना महिलाओं को सशक्त का कार्य कर रही है देवेंद्र बहादुर सिंह

Share this
  • (Box )मेले में महिला समूह द्वारा लगाए गए उत्पादों में अनेक उत्पाद विभिन्न कंपनियों के भी दिखाई दिए

स्वपनिल तिवारी/पिथौरा : क्षेत्र के महिला स्वसहायता समूह को बिहान योजना के तहत स्वरोजगार हेतु दिए गए ऋण से महिला समूह द्वारा निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी एवम बिक्री हेतु शहीद भगत सिंह खेल मैदान में समूह द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह एवम कलेक्टर महासमूंद भी उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मुकेश यादव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने यह योजना चलाई जा रही है। महिला समूह द्वारा लगाए गए उत्पादों में अनेक उत्पाद विभिन्न कंपनियों के भी दिखाई दिए।स्थानीय पत्रकारों ने जब इन उत्पादकों के फोटो लेने प्रारम्भ किये तब इन्हें हटाने हटाया गया ।
बिहान योजना के तहत शनिवार को खेल मैदान में महिला स्वसहायता समूह बिहान मेला का आयोजन किया गया।इस मेला में कोई तीन दर्जन स्वसहायता समूह अपना स्टाल लगा कर इसका अवलोकन कर खरीदने वालों की प्रतीक्षा करते रहे परन्तु सूचना एवम प्रचार प्रसार के अभाव में समूह के स्टाल खाली नजर आ रहे थे। कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि कुलवंत खनूजा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एस डी एम ऋतु हेमनानी जनपद सी ओ प्रदीप कुमार प्रधान टी आई केशव कांग्रेस नेता अजय नंद रंजित कोसरिया नंदू राजपूत नरेंद्र सेन अरविंदर छाबड़ा काशीराम शर्मा दिनेश नामदेव राजू सिन्हा डालेश्वर पटेल कौशल रोहिल्ला सहित सभी अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *