रायपुर वॉच

पूर्व विधायक RK राय 150 समर्थकों के साथ BJP में शामिल: प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने दिलाई सदस्यता

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ यानी JCCJ को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सीनियर नेता और स्व. अजीत जोगी के करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक RK राय अपने 150 समर्थकों के साथ BJP में शामिल हो गए हैं। उन्हें बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान आरके राय प्रदेश कार्यालय पहुंचे और डेढ़ सौ समर्थकों के साथ बीजेपी जॉइन की। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में आरके राय ने भाजपा की सदस्यता ली। कांग्रेस से विधायक बने फिर जोगी के साथ गए पूर्व विधायक आरके राय, अजीत जोगी के बेहद करीबी माने जाते थे। जब अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस बनाई थी, तब आरके राय भी उनके साथ कांग्रेस छोड़ जोगी कांग्रेस में आ गए थे। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में आरके राय बालोद जिले के गुंडरदेही से कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनकर आए थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस ने भी उन्हें गुंडरदेही से चुनावी मैदान में उतारा था। मगर आरके राय बुरी तरह से चुनाव हार गए। उस चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी के बाद राय तीसरे स्थान पर रहे थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *