प्रांतीय वॉच

हिंदुत्व के अपमान को लेकर भाजयुमो ने कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बागबाहरा रेलवे स्टेशन चौक पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के पुतले को फांसी पर लटकाया तथा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आग के हवाले किया ।
जसराज बाला चंद्राकर ने बताया कि कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आई एस आई एस और बोको हराम जैसे आतंकवादी संगठनों से कर दी है । जो कि हमारे संपूर्ण हिंदू धर्म का अपमान है । हम देखते हैं कि एक तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंदिर – मंदिर घूमकर झूठा दिखावा कर रहे हैं । और दूसरी तरफ इनके ही नेता हिंदुत्व का अपमान कर रहे हैं जो कि बहुत ही निंदनीय है ।
युवा मोर्चा के पुतला दहन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर , नरेश चंद्राकर , दुबे लाल साहू , प्रेम साहू , धरम दीवान , पूनम चंद्राकर ,सुरेश नरेडिया ,संजय माल्वे ,सत्तू ताण्डी, मोगेश चंद्राकर , नारायण ताण्डी , रवि फरोदिया , भुनेश्वर लोधी, दुर्गाशंकर दुबे ,पूरन सबर ,ज्योति साहू , डॉली ध्रुव ,हीरा साहू ,प्रकाश पटेल ,दुर्गेश पटेल ,आरती मानिकपुरी, धनीरानी नेताम , तुलसी यादव, शिवा साहू ,तिलेश्वर साहू, तूका चंद्राकर, भावेश पुरोहित ,जागेश्वर पुरोहित, कमलेश ताण्डे ,कीर्तन लाल साहू, पृथ्वी राजपूत, मोहन सागर, गिरीश चक्रधारी, किशन चक्रधारी ,धीरज देवांगन ,शिवम बगानी, नवीन साहू, लकी शर्मा, मुकेश ठाकुर ,हरी वस्त्रकार, शिवा राजपूत, डूला राजपूत, सुमित देवांगन , सुकालू मानिकपुरी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *