तापस सन्याल/भिलाई : तालाब हाई प्रोफाइल तालाब कहा जा सकता है लंबे समय से इस तालाब में छठ पूजा मनाया जा रहा है जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे स्वयं इसमें छठ पूजा मनाते एवं व्रतियों को शुभकामना देने पहुंचते हैं कई सालों स इसी की तरह आज भी वे स्वयं डूबता हुआ सूरज को अर्घ्य देने एवं उगता हुआ सूरज को अर्थ देने पहुंचेंगे सूर्य देव विपुल ऊर्जा के स्रोत हैं। छठ एकमात्र पर्व है जहां हम अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देते हैं, जिससे नई सुबह नई उम्मीद के साथ हमारे जीवन में सकारात्मकता का संचार हो। छठपर्व के सांध्य अर्घ्य के समय आज सेक्टर -2 तालाब का भ्रमण कर पूजा- अर्चना की एवं लोगों को शुभकामनाएं दी। इस छठ पर्व पर आज मेरी कामना है कि भगवान भास्कर हम सबको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करें।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे ने मनाया छठ पूजा, व्रतियों को दी शुभकामनाए..
