देश दुनिया वॉच

बड़ी खबर: भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर, ठेकेदार, साइड इंचार्ज, सुपरवाइजर सहित सेफ्टी इंचार्ज भी नपे

Share this

दुर्ग। लगातार होते हादसों के बाद आखिर प्रशासन जागा, भट्ठी पुलिस ने बीएसपी प्रबंधन सहित ठेकेदार, साइड इंचार्ज, सुपरवाइजर सहित सेफ्टी इंचार्ज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। दरअसल बीते 8 नवंबर को प्लांट में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें MRD डिपार्टमेंट में काम करते 6 कर्मी झुलस गए थे इनमें दो मजदूर BSP और 4 यादव इंटरप्राइजेस के ठेका मजदूर थे। बताया जा रहा है कि हादसा प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुआ था। उस दौरान यह भी पता चला कि मजदूरों को बिना सुरक्षा कास्टयूम के गर्म स्लैग में पानी डालने के लिए भेज दिया गया था। जैसे ही मजदूरों ने स्लैग में पानी डाला उसमें विस्फोट हो गया था। इसके बाद भी प्रबंधन ने सुरक्षा को लेकर कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए और ठीक उसके बाद एक और हादसे में एस.एस सी.एल कंपनी का ठेका मजदूर सुखविंदर सिंह कंपनी में ऊँचाई पर काम करते हुए अचानक पैर फिसलने से सीधे नीचे गिर गया। नीचे गिरने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई। इन 2 हादसों के बाद पुलिस की ओर से प्रबंधन की घोर लापरवाही के बाद एफ आई आर दर्ज करने का सभी को इन्तेजार था अब आगे क्या कार्रवाही होती है ये देखना बाकि है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *