देश दुनिया वॉच

Big News: देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ 14 नवंबर से जन जागरण अभियान शुरू करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी बोले- अन्याय का जवाब लेकर रहेंगे

Share this

नई दिल्ली : देश में बढ़ती महंगाई (Price Rise) के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ‘जन जागरण अभियान’ नाम से जन आंदोलन शुर करने की तैयारी में हैं. ये जन आंदोलन 14 नवंबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता सीएनजी, रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, खाना पकाने के तेल, दाल और अन्य आवश्यक वस्तुओं में अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि के खिलाफ लोगों की आवाज को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक भारतीयों तक पहुंचेंगे.

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जन जागरण अभियान को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ”चलता जा रहा है भाजपा सरकार का जन उत्पीड़न अभियान, अब चलेगा कांग्रेस का #JanJagaranAbhiyan. अन्याय का जवाब लेकर रहेंगे.”

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अभियान के लिए एक लोगो भी बना रही है, जो राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी के नेतृत्व में दांडी मार्च जैसा होगा. इसके अलावा 12 नवंबर को एक सोशल मीडिया अभियान भी शुरू किया जाएगा. कांग्रेस के शीर्ष नेता जन संपर्क कार्यक्रमों के तहत सोशल मीडिया पर लाइव होंगे. पार्टी अभियान के लिए खुद को पंजीकृत करने के लिए लोगों के लिए एक टोल-फ्री नंबर की भी घोषणा की जाएगी. अभियान की घोषणा 29 नवंबर से संसद के शीतकालीन सत्र से पहले की गई है.

शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित करने की सिफारिश

वहीं संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCPA) ने संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित करने की सिफारिश की है. बताया जा रहा है कि पिछले डेढ़ साल में हुए संसद सत्रों की तरह कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शीतकालीन सत्र भी आयोजित किया जाएगा. सत्र के दौरान करीब 20 बैठकें होंगी.

कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल संसद का शीतकालीन सत्र नहीं हुआ था और बजट सत्र और मॉनसून सत्र को भी संक्षिप्त कर दिया गया था.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *