प्रांतीय वॉच

मडई मेला छत्तीसगढ़ संस्कृति की पहचान: शकुंतला साहू

Share this

कमलेश रजक/पलारी : रविवार को ग्राम पंचायत गिर्रा में मड़ई-मेला एवं रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम “अनुराग धारा” का आयोजन रखा गया जिसमें छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष साहू समाज एवं ग्राम गिर्रा के ही मूल निवासी मोतीलाल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी ने किया। सर्वप्रथम ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों का बाजे-गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया ततपश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कविता वासनिक की छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुराग धारा को देखने आस पास के ग्रामीण जन और विभिन्न स्थानों से शामिल हो लोगो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने उपस्थित जनसैलाब को दीपावली पर्व एवं मड़ई मेला उत्सव की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में मड़ई मेला का आयोजन हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है।इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम भाईचारा व सद्भाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ की भूपेश बघेल की सरकार हमारे पूर्वजों की पुरातन संस्कृति को सहेजने व आगे बढ़ाने का काम कर रही है। छत्तीसगढ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रदेश में चारों तरफ खुशी का माहौल है और आमजन इन मड़ई मेला उत्सवों के माध्यम से खुशी का इजहार कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में बुलाने व सम्मान देने पर समस्त ग्रामवासियों का आभार माना।
इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने सरपंच एवं ग्रामवासियों की मांग पर शासकीय हाई स्कूल गिर्रा में अहाता निर्माण हेतु 5.00 लाख,गोड़ा धरसा मार्ग में पुल निर्माण हेतु 2.00 लाख एवं महामाया देवालय निर्माण के लिए 3.00 लाख की घोषणा की जिसके लिए समस्त ग्राम वासियों ने आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू एवं जनपद अध्यक्ष पलारी खिलेंद्र वर्मा ने भी उपस्थितजनों को संबोधित कर दीपावली व मड़ई-मेला उत्सव की बधाई शुभकामनाएं दिए एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम का शांतिपूर्वक लुत्फ उठाने व किसी भी प्रकार का ब्यवधान न करने निवेदन किया। मंच संचालन महेंद्र साहू एवं रघुनंदन लाल वर्मा ने किया।
इस अवसर पर सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी रघुनंदन लाल वर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलोदाबाजार महेंद्र साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल संडी श्रीमती हेमा रोहित साहू सभापति जनपद पंचायत पलारी सुनील साहू विधायक प्रतिनिधि कसडोल खिलेश्वरी सूरज लहरी सरपंच ग्राम पंचायत गिर्रा बंसी लाल वर्मा उपसरपंच बाबू खान प्रेमदास बघेल रिंकू वर्मा अश्वनी वर्मा, फेरहा राम साहू सहोद्रा वर्मा द्रोपति साहू लक्ष्मीनाथ साहू, खम्महन लाल वर्मा, दशरथ लाल वर्मा परमेश्वरी वर्मा रोहित साहू सूरज लहरी चुन्नीलाल साहू, शैल वर्मा गिरीश वर्मा जगमोहन चंद्राकर राजेंद्र वर्मा तरुण चंद्राकर बरातू राम साहू, नरेश वर्मा कृष्ण कुमार साहू कोमल साहू यशवंत वर्मा थानु राम साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *