प्रांतीय वॉच

जल जीवन मिशन अंतर्गत 16 रेट्रोफिटिंग नल जल योजनाओं हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 16 रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन द्वारा जारी किया गया है। रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना अंतर्गत विकासखण्ड कोटा के ग्राम केन्दा (रामपुर) में 26.14 लाख रू., ग्राम करगीखुर्द में 37.84 लाख रू., ग्राम झिंगटपुर (मांझीपारा) में 39.94 लाख रू., ग्राम मझगांव (डिपरीपारा) में 28.59 लाख रू., ग्राम मझगांव (स्कूलपारा) में 27.74 लाख रू, ग्राम मझगांव (नवाडीह) में 23.12 लाख रू.,ग्राम डिण्डोल में 89.33 लाख रू. की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम पौंसरा (आवासपारा) में 48.30 लाख रू, पौंसरा (धुरीपारा) में 24.39 लाख रू., पौंसरा (बाजारपारा) में 27.66 लाख रू., पौंसरा (बनियाडीह) में 49.40 लाख रू., ग्राम पौंसरा (केकरापारा) में 49.95 लाख रू, पौंसरा (गोड़पारा) में 27.60 लाख रू, भरारी (नयापारा) में 47.10 लाख रू, मंजुरपहरी में 93.22 लाख रू, घोघरा में 60.50 लाख रू के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा इन सभी योजनाओं को समय सीमा में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *