दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : नगर युवा मण्डल जैजैपुर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । स्वर्गीय श्रीमती हरबाई साहू के स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 100 से अधिक महिला, पुरुष और युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उक्त रक्तदान शिविर में जैजैपुर विधानसभा के विधायक केशव चन्द्रा, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष चंद्र कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना चन्द्रा, जेसीसीजे के जिलाध्यक्ष कमल भार्गव, शिवसेना नेता चंदन धीवर, सरपंचगण सर्वश्री तेजराम रत्नाकर, राजेश चन्द्रा, जितेन्द्र चन्द्रा पूर्व सरपंच कीर्तन चन्द्रा सहित पत्रकार, शिक्षक, व्यापारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक केशव चन्द्रा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंदों और पीड़ितों की सेवा करने के लिए रक्तदान सर्वोत्तम मार्ग है। कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश चन्द्रा, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना महेंद्र चन्द्रा ने भी सम्बोधित करते हुए रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीएमओ सुश्री सरोज कच्छप, पूर्व एल्डरमैन फुनुलाल साहू, समाजसेवी डाक्टर प्रसाद चन्द्रा सहित नगर युवा मण्डल जैजैपुर के अभिषेक स्वर्णकार, महेंद्र चन्द्रा, प्रहलाद साहू, दिलीप देवांगन, जहांगीर, खान, विजय यादव, सोनू चन्द्रा, पप्पू चन्द्रा, रविकांत साहू, पिंटू चौहान, वासु चन्द्रा, शत्रुघ्न केंवट, चाका महंत, विनोद साहू, कामेश्वर चन्द्रा, परम जायसवाल समेत सदस्यों ने उपस्थित होकर रक्तदान किया और आयोजन को सफल बनाया।
नगर युवा मंडल जैजैपुर द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
