तापस सन्याल/दुर्ग : लोकसभा के सांसद विजय बघेल आज पाटन विधानसभा में रानीतराई ग्राम मड़ाई मेला में उपस्थित हुए दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने कहा कि यह मड़ाई मेला बहुत पुरानेसमय से चले आ रहा पहले यह यह विधानसभा व गांव एक छोटा सा कस्बे में था आज विशाल रूप ले चुका है साथ ही साथखुद का एक केंद्र बनते जा रहा हैमड़ाई मेला में आकर मुझे उतना सी खुशी मिलता है कि अपने जमीन से जुड़ने का साथ ही साथ में सभी बुजुर्ग साथियों एवं कार्यकर्ताओं कोएवं विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति को दीपावली गोवर्धन पूजा भाई दूजएवंछठ पूजा की शुभकामनाएं एवं बधाई दिए l
- ← सेक्स रैकेट चला रही थी समाजसेविका, पुलिस ने रेड मारी तो 4 लड़कियां और 3 ग्राहक मिले
- नरेंद्र मोदी की सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट घटाते हुए लोगों को दिया दीपावली का तोहफा: महेश कश्यप →