अक्कू रिजवी/कांकेर। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने हेतु व खेल प्रेमियों के लिए इस बार आईपीएल की तर्ज पर कांकेर प्रीमियर लीग केपीएल 5 का आयोजन 28 नवंबर से नरहरदेव मैदान में होने जा रहा है जिसका सीधा प्रसारण आप यूट्यूब लाइव के माध्यम से देख सकते हैं। आज के आयोजन में मुख्यातिथि के रूप में कांकेर के विधायक माननीय श्री शिशुपाल सॉरी जी के हाथों से ट्रॉफी लॉन्च इवेंट एवं आईपीएल थीम सोंग लॉन्च किया गया। जिसमें ट्रॉफी आज आकर्षण का केंद्र रही आईपीएल-5 का थीम सॉन्ग कांकेर जिले एवं खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए बनाया गया जिसे सभी ने सराहा एक नया प्रयास आयोजन समिति के द्वारा किया गया। इसके साथ ही साथ सभी 16 टीम के खिलाड़ियों के साथ आज सिटी सेंटर मॉल से होते हुए नरहरदेव मैदान तक रोड शो का भव्य आयोजन किया गया। इसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसकी ऑक्शन की प्रक्रिया 14 नवंबर को संपूर्ण की जानी है एवं 28 नवंबर से सभी खिलाड़ियों के बीच घमासान मैच का लुफ्त खिलाड़ी व खेल प्रेमी ले सकेंगे।इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 1लाख एवं ट्रॉफी व द्वितीय पुरुस्कार 50 हजार एवं ट्रॉफी है। उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष आकाश राव ने दी आज के इस आयोजन को सफल बनाने में गुलाब खान, राजीव मिश्रा, महेन्द्र नाग, संपत नेताम, विजेंद्र तिवारी, इंजी, घनश्याम नायर, सूरज सोनकर ने अपना योगदान दिया। पूरे आयोजन को लाइव गुप्ता डिजिटल ने किया ।
केपीएल 5 का हुआ आज भव्य रोड शो, लगातार शानदार 11वां साल
