रायपुर वॉच

आजाद चौक थानेदार को परोसा हुक्का, बार संचालक समेत 6 लोग गिरफ्तार

Share this

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हुक्का बैन करने को कहा लेकिन। राजधानी रायपुर में ही चोरी छिपे बड़े आराम से इसका धंधा जारी है। आजाद चौक थाने के प्रभारी रवि तिवारी जब खुद ग्राहक बनकर एक कैफे में पहुंचे तो इस कैफे में इंस्पेक्टर को बड़े आराम से हुक्का मिल गया। जबकि शहर भर में हुक्के के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हो रही है। कैफे के मालिक ने जैसे ही हुक्का दिया, बाहर खड़ी पुलिस की टीम ने छापा मारकर उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार की शाम पुलिस का ये एक्शन समता कॉलोनी में चलाए जा रहे चितवन कैफे में हुआ। पुलिस ने इस कैफे से बड़ी संख्या में हुक्का पॉट, हुक्का का पाइप फ्लेवर्स वगैरह जब्त किए। यहां से हुक्का बार संचालक अभिषेक मोटवानी समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए दूसरे युवक कैफे के रेगुलर कस्टमर और साथी ही हैं। ये सभी रायपुर के कारोबारी परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें 22 साल का शुभम यादव, सूजन शर्मा, सदर बाजार इलाके का रहने वाला 27 साल का सौरभ जैन, जोरा पारा का रहने वाला सम्यक जैन और पुरानी बस्ती का देव धनवानी शामिल हैं। डी डे कैफे का मालिक भी पकड़ा गया रविवार को एक और कैफे के मालिक को पुलिस ने हुक्का परोसते हुए पकड़ा। तेलीबांधा थाने की पुलिस ने इस इलाके में बने डीडे कैफे में छापा मारा। यहां इस कैफे का मालिक एक अंधेरे कमरे में लोगों को हुक्का पिला रहा था। पुलिस की टीम ने यहां 5 हुक्का पॉट, जर्दा युक्त रॉ मटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक सिगड़ी वगैरह जब्त किए हैं। हुक्का कैफे के संचालक रित्विज उपाध्याय को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *