क्राइम वॉच

जुआ पर की गई कार्यवाही, 8 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

Share this
  • आरोपियों के कब्जे से 28140/रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त्

बलौदाबाजार : पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध जुआ, सटटा , शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर निरीक्षक महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि दिनांक 07.11.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि रेस्टहाउस के बरामदा मे जुआ खेल रहे है कि सूचना पर भाटापारा शहर पुलिस द्वारा गवाहों को साथ लेकर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर आरोपी *01- शरीफ खान पिता भुरे खान उम्र 40 साल साकिन भगत सिंह वार्ड भाटापारा 02- चन्द्रशेखर चक्रधारी पिता रामसहाय चक्रधारी उम्र 30 साल साकिन रामसागर वार्ड भाटापारा 03- हेमंत उपाध्याय पिता जयप्रकाश उम्र 42 साल साकिन सदर वार्ड भाटापारा 04- महेश रजक पिता हीरालाल उम्र 48 साल साकिन गांधीमंदिर वार्ड भाटापारा 05- नवीन पुरोहित पिता राधेश्याम उम्र 47 साल साकिन संजय वार्ड भाटापारा 06- मनीष पंजवानी पिता रमेश पंजवानी उम्र 32 साल साकिन वृदावन कालोनी भाटापारा 07- संतोष शर्मा पिता सीताराम शर्मा उम्र 44 साल साकिन संजय वार्ड भाटापारा 08- नवीन केशरवानी पिता बालकिशन उम्र 48 साल साकिन गांधीमंदिर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार* को पकडे जिसके कब्जे एवं फड से *नगदी रकम 28140 रू एवं 52 पत्ती ताश* जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना भाटापारा शहर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । *उक्त कार्यवाही मे सउनि मंडलेश्वर ,प्रधान आरक्षक पुरन लाल,सुनील खुटे, आरक्षक भारत भूषण पठारी,राकेश ठाकुर, श्रीचंद ,परदेशीराज,दुर्गेशस्वर्णकार,कमल किशोर साहू* का विशेष योगदान रहा । थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *