प्रांतीय वॉच

हेल्पिंग हैंड ने बांटा चप्पल , चादर और साड़ी | छिंदीडिह के बैगा जनजाति के बीच पहुंचा समिति

Share this

(पंडरिया ब्यूरो ) | हेल्पिंग हैंड ग्रुप , पंडरिया के द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत छिंडीडीह के बैगा आदिवासियों को चरण पादुका, चादर, और साड़ी बांटने का काम कर रही है | रेल्वे संघर्ष समिति एक पंजीकृत संस्था है, उसके सदस्य हेल्पिंग हैंड, के रूप में सामाजिक सेवा का काम भी करते हैं, कोरोना काल के समय सैकड़ों प्रवासी मजदूर शहरी गरीब लोगों को पक्का हुआ भोजन, सूखा राशन के साथ ही चरणपादुका बाटने का काम करती रही है, जिसकी प्रशंसा जिला प्रशासन सहित राजनीतिक राजनेताओं ने भी किया है, इस कार्य की सफलता के लिए स्थानीय दानदाता, व्यापारी, अधिकारी कर्मचारी सभी सदस्यों को जाता है |

यह संस्था यहीं तक नहीं रुकी है, आगे कोरोंना के दूसरे चरण लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा भयावह हो गया था, उस समय भी कोवीट केयर सेंटर खोलकर भी सेवा दी है, पूरे जिले में आई केंप लगाकर पचासों मोतिया बिंद के मरीजों का निशुल्क आपरेशन चश्मा वितरण भी अरविंदो हस्पताल रायपुर के सहयोग से कराई हैं, कोरोना काल के दौरान ही जिलास्तरिय ब्लड डोनेशन का काम भी किया है |

समिति समय समय पर सामाजिक कार्य में सफलतापूर्वक अपना हाथ बटाती है । इसी क्रम में आज हेल्पिंग हैंड के प्रमुख आशीष जैन के अगुवाई में 150 नग चप्पल, 100 नग चादर, तथा 50 नग साड़ी सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत छिंदीडीह के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों को समिति के सदस्य मनीष शर्मा, रामकुमार टंडन, प्रशांतसिंह राजपूत, रितेश सिंह ठाकुर सरपंच सचिव के विशेष उपस्थिति में वितरण किया गया है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *