लखनऊ : टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर देश में कुछ लोगों ने जश्न मनाया। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी है कि उनकी सरकार पिछले रविवार को दुबई में टी20 विश्व कप में सुपर 12 फेस-ऑफ में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाएगी। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी -20 विश्व कप मैच के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने भारतीय टीम के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और इससे शांति भंग हुई है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के तीन इंजीनियरिंग छात्रों ने पाकिस्तान की जीत के अपने व्हाट्सएप स्टेटस को अपडेट किया था और जश्न मनाया था। तीनों को आगरा में गिरफ्तार किया गया था। इन सभी छात्रों पर साइबर आतंकवाद के अपराध से निपटने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 एफ के तहत आरोप लगाया गया है, जिसमें दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के करण नगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और SKIMS सौरा में हॉस्टल में रहने वाले कुछ मेडिकल छात्रों के खिलाफ कड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत दो मामले दर्ज किए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में छात्रों और अन्य लोगों को आपत्तिजनक नारे लगाते हुए और पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
- ← नदी में गिरी सरकारी गाड़ी, 2 टीचरों की मौत, ITI के प्रशिक्षण अधिकारी पिकअप से लौट रहे थे, ओवरटेक करने की चक्कर में हुई अनियंत्रित
- ‘अब 4 हाथों से ज्यादा नहीं घूमेगी फाइल’, बड़े सुधार की सरकार ने की तैयारी, ये है पूरा प्लान →