प्रांतीय वॉच

रेलवे कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग रेलवे व निगम के आपसी सामंजस्य और सहयोग से जिम का लोकार्पण

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : वर्तमान समय में व्यस्तताओ से भरी मानव जीवन शैली में स्वास्थ्य का उत्तम होना बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। “स्वास्थ्य ही धन है” इस वाक्य को सार्थक करते हुए रेलवे परिक्षेत्र में नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट बिलासपुर के प्रांगण में लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए को ओपन आउटडोर जिम का लोकार्पण किया गया। जिसमें रेलवे कर्मचारी के साथ- साथ सेवानिवृत्त कर्मचारी और क्षेत्र के लोग भी इस आउटडोर जिम से लाभान्वित हो सके। जिसके लिए आउटडोर जिम का लोकार्पण किया गया। इस ओपन जिम में कुल 14 मशीन लगाई गई हैं। जो शरीर के सभी अंगों को मजबूती प्रदान करेगा और स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होगा। यह रेलवे कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। जिसको रेलवे और नगर निगम बिलासपुर के आपसी सामंजस्य और सहयोग से साकार हो सका। इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव, अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रदीप मिश्रा, विशिष्ट अतिथियों में बी. कृष्ण कुमार (मंडल समन्वयक, रेलवे मजदूर कांग्रेस ) शेख नसरुद्दीन (सभापति), अभय नारायण राय, अजय यादव, इब्राहिम खान (पार्षद), दिलीप स्वाइन, डॉक्टर अजय सिंह की कार्यक्रम में उपस्थिति रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष एन.ई.आई. प्रदीप मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस सकारात्मक एवं स्वास्थ्य वर्धक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम बिलासपुर का धन्यवाद दिया। महापौर रामशरण यादव के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि रामशरण यादव ने शहर के विकास में आपसी सामंजस्य के द्वारा ही बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर देते हुए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। एन.ई.आई. सचिव जी. मधुबाबू ने वर्तमान समय में स्वास्थ्य के प्रति लोगो की जागरूकता और मांग को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम के लिए सतत प्रयासरत रहे हैं। इस ओपन जिम के खुलने से उन्होंने कहा कि सभी आयु के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने, यह अच्छी बात है। कार्यक्रम का संचालन जी.आर. मोहन ने किया। कार्यक्रम में सम्मिलित एन. ई .आई.के सभी कार्यकारिणी सदस्य पार्थो चटर्जी, अनिल रजक, रमेश बाबू, गौरीशंकर आईच, राणा नंदी, अमरनाथ सिंह, हेमंत परिहार, गोपी राव ,मनोज सिंह, रमेश यादव ,एस. रघुराम, आनंद डोरास ,विनोद जवाहर ,संतोष बिट्टी ,उत्तम दास, बी.पी. विश्वास, जी. पदमा एवं अन्य महिला सदस्य भी उपस्थित हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *