प्रांतीय वॉच

शहर के नामचीन होटल रेस्टोरेंट एवं डेली निड्स में विमल खाघ अधिकारी सिंह द्वारा मारा गया छापा

Share this

■ शहर के रेस्टोरेंट होटल में भी मिठाइयों के सैंपल जांच हेतु लिए गए
■ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आमजनों से अपील की है कि सभी एक्सपायरी दिनांक और सामानों को गुणवत्ता देख कर ही खाद्य सामग्री खरीदें: विमल सिंह
■ नाश्ते के लिए अखबारी पेपर का उपयोग नही करने हेतु अंतिम चेतावनी दी गई

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर मिलावटी मिठाइयों की बढ़ती शिकायतें एवं तत्संबंधित समाचार प्रकाशन के असर से कल दिनांक 28/10/2021 को दीवाली त्योहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार सिंह एवं नमूना सहायक संतोष निषाद द्वारा कांकेर के होटल , बेकरी एवं डेयरी का निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम रूबरू जायका एवं स्वीट्स प्रो मोहम्मद सद्दाम ज्ञानी चौक कांकेर में अमूल मट्ठा 150 नग एक्सपायरी डेट वाला मूल्य 2250 रुपये, लिम्का कोल्डड्रिंक 25 नग 1000 रुपये, माउंटेन डीयू कोल्डड्रिंक 4 नग 240 रुपये कुल 3450 रुपये की एक्सपायरीडेट सामग्री पायी गई जिसे मौके पर ज़ब्त करते हुए नष्ट किया गया। मिठाइयों में निर्माण तिथि का उल्लेख पाया गया। ( 2 ) श्रुति इंटरप्राइजेस प्रो आशीष जायसवाल राजापारा कांकेर से अमूल घी 6 लीटर 3055 रुपये , अमूल मट्ठा 30 नग 450 रुपये , अमूल प्रीमियम रस्क टोस्ट 100 पैकेट 3000 रुपये , ब्रिटानिया प्योर मैजिक चोकोलिश 5 जार 750 रुपये , सागर स्किम्ड मिल्क 1पुड़ा 420 रुपये कुल 7675 रुपये की एक्सपायरी सामग्री को नष्ट कराया गया। ( 3 ) लक्ष्मी रेस्टारेंट प्रो उदय प्रकाश शर्मा नया बस स्टैंड कांकेर से चमचम का नमूना जांच हेतु लिया गया एवम नाश्ते के लिए अखबारी पेपर का उपयोग नही करने हेतु अंतिम चेतावनी दी गई। ( 4 ) शकील मिल्क चिलिंग प्रो शकील अडवाणी राजापारा कांकेर से 10 किलो पुराने खोवा को मौके पर नष्ट कराया गया एवं दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आमजनों से अपील की है कि सभी एक्सपायरी दिनांक और सामानों को गुणवत्ता देख कर ही खाद्य सामग्री खरीदें। बिना निर्माण तिथि अंकित किये गए मिठाई दुकानों से मिठाई नही खरीदे। अपने और अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *