- न्यायाधीशों ने किया जिला जेल रामानुजगंज की निरीक्षण, आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर
आफ़ताब आलम/बलरामपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री मधुसूदन चंद्राकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी के द्वारा जिला जेल रामानुजगंज का औचक निरीक्षण उपरांत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि जेल में सभी मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा बंदियों की जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। श्री चंन्द्राकर द्वारा समस्त बंदियों के बैरक में जाकर उनसे चर्चा की गई तथा उनके प्रकरण, खान-पान, स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिया गया। आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्राकर द्वारा विधिक सहायता, प्ली बारगेनिंग, लोक अदालत, नालसा हेल्प लाईन नम्बर 15100 के बारे में कैदियों के बारे में बताया गया।
स्थानीय निर्वाचन के पूर्व तैयारी एवं मतदाता सूची अद्यतन करने के संबंध में राजनैतिक दलों एवं मीडिया प्रभारियों की बैठक 29 अक्टूबर को
बलरामपुर : उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.एन.पाण्डेय ने जानकारी दी है कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 एवं उप चुनाव 2021 स्थानीय निर्वाचन(पंचायत उप निर्वाचन) के पूर्व तैयारी एवं मतदाता सूची अद्यतन करने के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं मीडिया प्रभारियों की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 29 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। उन्होंने राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारियों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
आरबीआई द्वारा पंजीकृत वित्तपोषक ही करें वाहनों का वित्तपोषण, नियमानुसार वित्तपोषण नहीं होने पर नहीं प्रमाण पत्र का पृष्ठांकन
बलरामपुर : जिला परिवहन अधिकारी बलरामपुर ने जानकारी दी है कि परिवहन मुख्यालय द्वारा वाहनों के वित्तपोषण हेतु केवल आरबीआई द्वारा पंजीकृत/मान्यता प्राप्त वित्तपोषकों द्वारा वित्तपोषित वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र में पृष्ठांकन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने जिले के सर्व वाहन वित्तपोषकों को वाहन के वित्तपोषण संबंधी कारोबार हेतु आरबीआई द्वारा पंजीयन/मान्यता प्रमाण पत्र के साथ केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 02(8) “घ” एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के नियम 33 से 49 के नियमानुसार व्यवसाय प्रमाण पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करने को कहा है। वाहन के वित्तपोषण कारोबार हेतु नियमानुसार व्यवसाय प्रमाण पत्र नहीं कर पाने की स्थिति में आपके द्वारा वित्तपोषित वाहनों का उनके वाहन का पंजीयन प्रमाण पत्र में पृष्ठांकन नहीं किया जायेगा जिसके लिए वित्तपोषक स्वयं ही जिम्मेदार होंगे।
राज्योत्सव की तैयारी हेतु कलेक्टर ने ली बैठक
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को दिये गए दायित्व
बलरामपुर : राज्योत्सव 1 नवंबर 2021 का कार्यक्रम सुव्यस्थित ढ़ंग से सम्पन्न हो, इस आशय से कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों और कार्यालय प्रमुखों की बैठक संपन्न हुई। राज्योत्सव का कार्यक्रम हाई स्कूल ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। बैठक में कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने विभाग प्रमुखों को अपने विभाग की प्रदर्शनी आयोजन करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को भी लाभान्वित करने को कहा। कार्यक्रम सुचारू एवं सुव्यस्थित ढ़ंग से सम्पन्न हो इस हेतु कलेक्टर के द्वारा अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई। जिला स्तर पर आयोजित होने वाला राज्योत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सहायक आयुक्त आदिवासी एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का चयन किया जाएगा। प्रत्येक जनपद पंचायत से चयनित सांस्कृतिक दलों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच व्यवस्था लोक निर्माण विभाग, जिला खनिज अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर एवं नगर पंचायत अधिकारी राजपुर तथा जिला रोजगार अधिकारी द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी विभाग के द्वारा होगी। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले राज्य एवं क्षेत्र के कलाकारों के लिए आवास व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी द्वारा किया जाएगा। अतिथियों एवं सांस्कृतिक दलों की स्वाल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था खाद्य अधिकारी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र व वितरण की व्यवस्था राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में फूल-माला एवं पुष्पगुच्छ की व्यवस्था उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग द्वारा किया जाएगा। विजेताओं को पुरस्कृत करने हेतु पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र की व्यवस्था आबकारी विभाग, बलरामपुर द्वारा किया जाएगा। मंच पर उपस्थित अतिथियों एवं कलाकारों के लिए स्वाअल्पाहार की व्यवस्था जिला खाद्य अधिकारी द्वारा किया जायेगा। राज्योत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार का दायित्व जनसंपर्क विभाग तथा कार्यक्रम में साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था मत्स्य पालन विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर नियंत्रण कक्ष एवं चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा अनुभाग अधिकारी राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की व्यवस्था नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर, जिला सेनानी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा शांति एवं यातायात की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेट्स तथा बांस बल्ली की व्यवस्था वनमण्डाधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग बलरामपुर के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल, कुर्सी एवं बैठक व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार बलरामपुर के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एंड फोटोग्राफी की व्यवस्था प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के द्वारा की जाएगी।
शासन के निर्देशानुसार अमित कुमार को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने प्रदाय किया नियुक्ति पत्र
बलरामपुर : समान्य प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा जारी आदेशानुसार ग्राम पंचायत सचिवों की नियुक्ति एवं अन्य सेवा शर्तों हेतु जारी मार्गदर्शिका के बिन्दु 09 में दिये गये निर्देशानुसार सेवा में रहते हुए पंचायत सचिव की मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जायेगी। जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम-सेरेंगदाग निवासी, ग्राम पंचायत सचिव श्री रामलाल की मृत्यु सेवा में रहते हो गयी थी। शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उनके पुत्र श्री अमित कुमार को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करते हुए ग्राम कुदाग, जनपद पंचायत कुसमी में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ किया है।
/ फोटो 02
जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंच के उप निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन जारी
02 नवम्बर तक किया जा सकता है दावा-आपत्ति प्रस्तुत
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा माह जून 2021 की स्थिति में जिले में रिक्त हुए 35 पद पंच, 02 सरपंच एवं 01 जनपद सदस्य पद हेतु उप निर्वाचन के संबंध में जारी कार्यक्रम के परिपालन में संबंधित ग्राम पंचायतों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2021 को संबंधित समस्त पंचायतों में किया गया। पुनः छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा माह सितम्बर 2021 की स्थिति में रिक्त हुए नए पदों पर निर्वाचन नामावली तैयार करने के कार्यक्रम के परिपालन में जिले में रिक्त हुए नए पंच के 06 पद तथा जनपद पंचायत के 01 पद पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची तैयार कर 25 अक्टूबर 2021 को संबंधित ग्राम पंचायतों में प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत कोटी के वार्ड क्र. 10, ग्राम पंचायत भंवरमाल वार्ड क्र. 20 इस प्रकार कुल 06 पद तथा जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र 24 रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत भंवरमाल एवं नगरा का पद उप निर्वाचन हेतु सम्मिलित है जिसकी मतदाता सूची तैयार की गयी है। समस्त ग्राम पंचायतों में दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो ग्राम पंचायत में निर्धारित स्थान पर दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे। ग्राम पंचायत की प्रारंभिक मतदाता सूची का आम लोगों द्वारा निरीक्षण कराने एवं दावे और आपत्ति 02 नवम्बर 2021 अपरान्ह 03.00 बजे दिन शनिवार तक संबंधित ग्राम पंचायत/तहसील कार्यालय/जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। जिन मतदाताओं के नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचन नामावली में दर्ज नहीं है, ऐसे व्यक्ति प्रारूप क, ख और ग में आवेदन नहीं कर पायेंगे। उन्हें नियत अवधि के पूर्व विधानसभा की निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज कराना होगा, दर्ज हो जाने के प्रमाण स्वरूप विधानसभा के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के दइस आशय की आदेश की प्रमाणित प्रति/ईपिक की छायाप्रति के साथ प्रारूप 1- क में केवल रजिस्ट्रिकरण अधिकारी को 09 नवम्बर 2021 तक प्रस्तुत कर सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए वोटरपोर्टल डॉट ईसीआई डॉट जीआव्ही डॉट इन अथवा वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप्प का उपयोग कर सकते हैं।