रायपुर : रायपुर रेल मंडल में आर व्ही लाइन में स्थित जोरा रेलवे लेवल कॉसिंग क्रमांक- आर व्ही-10 किलोमीटर 09/21-23 (ओ.एच.ई. मास्ट) वाल्टेयर लाइन का मरम्मत का कार्य हेतु दिनांक 30/10/2021 दिन शनिवार समय रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 31/10/2021 दिन राविवार को सुबह 10.00 बजे तक किया जाना है। फाटक का मरम्मत कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो इसके लिए उक्त अवधि में रेलवे क्रॉसिंग यातायात आवागमन के लिए बंद रहेगा।
रायपुर रेल मंडल में आर व्ही लाइन में स्थित जोरा रेलवे लेवल कॉसिंग ओ.एच.ई. मास्ट मरम्मत कार्य हेतु बंद रहेगा
