- ‘‘छठ पूजा के दौरान पटना के तरफ आने एवं जाने के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा‘‘
रायपुर : छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग एवं पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दो छठ पूजा स्पेशल गाड़ी 08891/ 08892 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य दो अतिरिक्त फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी दुर्ग से 08891 नंम्बर के साथ दिनांक 02 एवं 06 नवम्बर, 2021 को यह ट्रेन दुर्ग से 8:50 बजे रवाना होकर 9:30 बजे रायपुर 11:15 बजे बिलासपुर होते हुए अगले दिन 5:00 बजे पटना पहुंचेगी
तथा पटना से 08892 नम्बर के साथ दिनांक 03 एवं 07 नवम्बर, 2021 को यह गाड़ी पटना से 7:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 2:00 बजे बिलासपुर, 3:40 बजे रायपुर एवं 5:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।
इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 03 सामान्य, 09 स्लीपर, 01 एसी-टू, 04 एसी थ्री, 01 एसी-टू कम एसी – प्रथम श्रेणी सहित कुल 20 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।
इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है –