प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने किया ग्रामीण सचिवालय का आकस्मिक निरीक्षण

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : जिले के सभी ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया जा रहा है, ग्रामीण सचिवालय के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, साथ ही मैदानी कर्मचारियों को भी उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है। ग्रामीण सचिवालय में पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहते हैं, जिनके द्वारा ग्रामीणों से प्राप्त स्थानीय समस्याओं का निराकरण किया जाता है, साथ ही शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी जाती है।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आज कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मनकेसरी में आयोजित ग्रामीण सचिवालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच ममता सरवैय्या सहित वार्ड पंच, नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.एल. मरकाम, एसडीएम कांकेर डॉ. कल्पना धु्रव, सीईओ जनपद अश्विनी यादव सहित ग्राम पंचायत सचिव व अन्य विभागीय अमला एवं ग्रामीणजन मौजूद थे, जिनके द्वारा ग्रामीणों के समस्या संबंधी आवेदन लिये जा रहे थे, साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही थी, केतन ठाकुर एवं जागृति ठाकुर ने निवास प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा जानकारी लिये जाने पर बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र एवं राजस्व संबंधी प्रकरणों के आवेदन प्रस्तुत किये जाते हैं, जिनका विधिवत निराकरण किया जाता है। वर्तमान में आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *