प्रांतीय वॉच

खाद्य अधिकारी विमल सिंह द्वारा चारामा के होटलों से मिठाइयों की जांच हेतु सैंपल उठाये गये

Share this

■ चारामा में हुए इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से कांकेर में मचा हड़कंप
■ आगे भी जारी रहेगी छापा मार करवाहीं : विमल सिंह

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर चारामा तहसील मुख्यालय में मिठाई दुकानों तथा बेकरी का औचक निरीक्षण किया गया। कांकेर ज़िले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी विमल कुमार सिंह तथा नमूना सहायक नंदकिशोर हिरवानी की टीम द्वारा आज चारामा में अनेक स्थानों से सैंपल उठाए गए । दुर्गेश रेस्टोरेंट प्रोपराइटर दुर्गेश देवांगन से पेड़े का नमूना जांच हेतु उठाया गया। सुरेश होटल प्रोपराइटर सुरेश वाधवानी से बेसन लड्डू का नमूना जांच हेतु लिया गया। बीकानेर स्वीट्स प्रोपराइटर छगन सिंह से 1890/ रुपए कीमत की 40 बोतल कोल्ड ड्रिंक्स ज़ब्त की गई ,जिनकी डेट एक्सपायर हो चुकी थी । भावेश ट्रेडर्स प्रोपराइटर भावेश भोजवानी से 12 सौ रुपए के लगभग कीमत के 16 डिब्बे ज़ब्त किए गए , जिनमें कुकीज़ के नौ डिब्बे चॉकलेट के 3 डिब्बे , इमली चटका के दो डिब्बे तथा एक्लेयर्स के दो डिब्बे ज़ब्त किए गए। चारामा में की गई इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है और व्यापारियों में दहशत है कि अब कांकेर तथा अन्य शहरों और कस्बों का भी नंबर लगने वाला है। आम जनता में उपरोक्त कार्यवाही से प्रसन्नता देखी गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *