पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मैनपुर खुर्द निवासी एवं वरिष्ठ नागरिक नेक राम पटेल उम्र लगभग 82 वर्ष का आज मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया । वे मैनपुर निवासी कमल किशोर, टेसू राम पटेल, मधुसूदन पटेल के पिताजी थे आज उनकी अंतिम यात्रा में मैनपुर, हरदीभाटा, भाटीगढ़, गोपालपुर, नदीपारा, मुड़ापारा, अचानपुर, मौहभाठा, नहानबिरी सहित आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से रामदयाल पटेल, गोविंद पटेल, संतोष पटेल, चित्रसेन पटेल, कृष्णा राम, निजाम, गोवर्धन, वंशी पटेल, हीरालाल पटेल, टीकम पटेल, कन्हैया पटेल, युवराज पटेल, डेविस पटेल, खिलेश्वर, रेमकुमार, थानू पटेल, तिलेश पटेल, धनेश्वर पटेल, कुंवर सिंह, पवन पटेल, ईश्वर पटेल, यातीराम, माखन पटेल, हेमलाल पटेल, तिजुराम पटेल सहित लोग शामिल हुए।
मैनपुर के वरिष्ठ नागरिक नेकराम पटेल का निधन
