भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ पुरानी भिलाई चरोदा की तस्वीर बदलने जा रहे हैं | नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर आज पत्रकारों से रूबरू हुए भिलाई 3 चरोदा समस्त पत्रकार आज दोपहर 12:00 बजे नगर निगम आयुक्त के चेंबर में आयुक्त ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैं 2 वर्ष पूर्व नगर निगम भिलाई चरोदा में आयुक्त के पद पर नियुक्त हुआ होते ही मेरे 4 ड्रीम प्रोजेक्ट हैैं प्रथम हट्खोज व्यवस्थित ट्रांसपोर्ट नगर वर्तमान में व्यवस्थित किया जा रहा है छप्पन लाख का प्रोजेक्ट हैद्वितीय गौरव पथ सिरसा गेट से उम्दा तक काएक नंबर गौरव पथ होगा जिसमें साइकिलिंग की व्यवस्था के साथ-साथ फुटपाथ व बुजुर्गों को बैठने के लिए चेयर होगा एवं लाइटों से जगमग आ उठेगा गौरव पथ तृतीय वसुंधरा नगर स्थित गार्डन जिसे हम सिरसा गेट तक और विस्तार करेंगे इस क्षेत्र का एक नंबर गार्डन होगा चतुर्थ मिनी स्टेडियम नगर निगम आयुक्त ने चर्चा के दौरान यह भी कहा कि 1 लाख 32000 डोज का टारगेट था प्रथम व द्वितीय मिलाकर जिसमें 87000 डोज कल हम पूरा कर चुके हैं भिलाई 3 चरोदा के समस्त पत्रकार उपस्थित थे |