भानूप्रतापपुर : शिवसेना द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों की धान खरीदी की समस्या को देखते हुए पूरे प्रदेश में आंदोलन प्रारंभ कर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित कर किसानों की समस्या दूर करने की मांग किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शिवसेना द्वारा एसडीएम भानुप्रतापपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित कर छत्तीसगढ़ के किसानों हेतु निम्न मांग किया गया और उसे पूर्ण करने हेतु सरकार से मांग किया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के किसान मुख्य रूप से धान की पैदावार करते हैं और प्रदेश का मुख्य त्योहार दिवाली 4 नवंबर को है अतः किसानों के बोनस का एवं धान का संपूर्ण पुराना भुगतान दिवाली के पूर्व किया जाए ।धान खरीदी वर्ष 2020, 21 में बारदाना की बहुत किल्लत हुई थी और किसानों को मजबूरी में बारदाना बाहर से अधिक मूल्य में खरीदना पड़ा था इसलिए सरकार धान खरीदी के पहले बारदाना की पूर्ण व्यवस्था करें। प्रदेश में धान कटाई अंतिम चरण में है और धान कटाई के बाद किसानों के पास धान को सुरक्षित रखने व्यवस्था नहीं है इसलिए सरकार धान खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ करें।सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों का संपूर्ण धान शासकीय दर पर खरीदी करें। अगर सरकार द्वारा शीघ्र ही इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो शिवसेना द्वारा प्रदेश स्तर पर आंदोलन प्रारंभ कर रायपुर में प्रदर्शन किया जाएगा।
एसडीएम भानुप्रतापपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित कर शिवसेना द्वारा किसानों की समस्या दूर करने की गई मांग,
