बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में लोगों से सरेराह लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन आरोपियों ने 3 दिन के अंदर ही अलग-अलग जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बाइक सवार को चाकू दिखाकर और धमकी देकर रकम लूट लिया था। वहीं 2 ट्रक चालकों से भी इन्होंने लूट की थी। तीनों ही मामलों में शिकायत होने के बाद अब पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे नकद समेत करीब 3 लाख रुपए के लूट का समान बरामद हुआ है।
पहला मामला खम्हरिया थाना क्षेत्र का है। जहां 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात को हरियाणा के रहने वाले जय प्रकाश चौहान अपने ट्रक चालक और हेल्पर के साथ जा रहे थे कि अचानक सेगौना गांव के पास सामने से बुलेट और बाइक सवार लोग आ गए। इन दोनों ही गाड़ियों में कुल 6 लोग सवार थे। आरोपियों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। फिर ट्रक ड्राइवर के जेब में रखे 15 हजार नकद, एक मोबाइल लूट लिए। इस प्रकार 16 हजार की लूट करके आरोपी भाग गए थे। इसके बाद ही मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी।
दूसरा मामला बेमेतरा थाना क्षेत्र का है। यहां मंडला के रहने वाले रोशन दास 22 अक्टूबर को बाक्साईड मिट्टी लोड कर मंडला से रायपुर जा रहे थे। उस दौरान उनके साथ ड्राइवर और हेल्पर भी था। सभी खुरूसबोड गांव के पास पहुंचे थे कि यही बदमाश सामने से आ गए थे। यहां भी बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर के जेब में रखे 5 हजार और 25 हजार कीमत के 2 मोबाइल छीन लिए थे और फरार हो गए थे।
इसके अलावा इन्हीं बदमाशों ने मिलकर 21 अक्टूबर को एक बाइक सवार को भी लूटा था। बाइक सवार रूद्रमणी गंधर्व बेमेतरा काम से आया था। काम के बाद वह अपने घर कवर्धा लौट रहा था। तभी बेमेतरा मार्ग बेरा मोड के पास उसने बाइक खड़ी की और टॉयलेट के लिए चला गया। रूद्रमणी जैसे ही टॉयलेट कर वापस लौटा तो वहां भी यह बदमाश पहुंच गए थे।
बदमाशों ने पहले रूद्रमणी को धमकाया था। फिर चाकू दिखाकर उसके जेब में रखे 5 हजार, 2 एटीएम कार्ड एक मोबाइल लूट लिए थे। उस दौरान बदमाश रूद्रमणी के ऊपर चढ़ गए थे। जिससे वह घायल भी हो गया था। इन तीनों ही मामले आने के बाद पुलिस इनकी तलाश कर रही थी । तलाश करने के बाद बेमेतरा पुलिस ने सभी लूट में शामिल शुभम यदु, हेमंत सिन्हा,अनिल वर्मा, राज यमन यादव,अजय चौहान और शिवा दुबे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से करीब 3 लाख रुपए के लूट का सामान बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।