प्रांतीय वॉच

कोरोना टीकाकरण में शतप्रतिशत लोगो की भागीदारी सुनिश्चित हो: कलेक्टर कटारा

Share this
  • समय सीमा की बैठक सम्पन्न

समैया पागे/बीजापुर : जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों की गति तेज करने एवं समस्त निर्माणधीन भवनों स्कूल, छात्रावास, आंगनबाड़ी, राशन दुकान सहित अन्य भवनों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन करने अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य करने को कहा। नरवा गरूवा घुरवा एवं बाड़ी अन्तर्गत सभी गौठानों में मल्टी एक्टीविटी आर्थिक गतिविधियों का संचालन करने, गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री गौठानों मे सोलर पंप, शौचालय, पशुधन के टीकाकरण एवं मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन, साग-सब्जी उत्पादन सहित अन्य गतिविधियों का संचालन व्यापक स्तर पर करने के निर्देश दिए। विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के अन्तर्गत राजीव गांधी किसान न्याय योजना, धान के बदले अन्य फसल, भूमीहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वन अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनीक, कौशल विकास, प्रधान मंत्री कृषक सम्मान निधि, सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक लोगों का लाभान्वित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। वहीं वन अधिकार पत्र प्राप्त किसानों को 200 दिन रोजगार उपलब्ध कराने, विभिन्न विभागों से वन अधिकार पत्र किसानो को आजिविका मूलक गतिविधियां प्रदान करने योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा जिसके अन्तर्गत, भूमी समतलीकरण डबरी निर्माण, सोलर पंप, बकरी-मुर्गी पालन, पौधरोपण, धान के अलावा अन्य फलदार एवं साग-सब्जी उत्पादन के लिए प्रेरित कर उनके आमदनी के स्त्रोत बढ़ाने, पर्याप्त सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने के साथ ही उन्नत कृषि के लिए मार्गदर्शन देने को कहा। किसान क्रेडिट कार्ड सभी वनअधिकार पत्र प्राप्त किसानों का बनाने के लिए निर्देश दिए। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने जिले में टीकाकरण में तेजी लाते हुए शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को मैदानी स्तर पर कार्य करते हुए टीकाकरण का नियमित निरीक्षण करने को कहा।
राजस्व प्रकरण, लोक सेवा गारंटी अंतर्गत लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त धान पंजीयन, बारदाना की उपलब्धता, राशन वितरण, बीसी सखी, सांसद आदर्श ग्राम की कार्य योजना, माडल आश्रमों के निरीक्षण एवं 1 नवंम्बर को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस की तैयारी का जायजा लिया, राज्य स्थापना दिवस गरिमामयी ढंग से मनाने आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। जिले के विकास सभी अधिकारियों एवं विभागों को आपसी सामंजस्य से विकास कार्याें में बेहतर प्रदर्शन करने एवं आम नागरिकों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मिलकर कार्य करने के लिए कलेक्टर कटारा ने आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस बैठक के दौरान वन मंडलाधिकारी अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ रविकुमार साहू, एसडीएम बीजापुर देवेश कुमार ध्रुव सहित एसडीएम भोपालपटनम हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम भैरमगढ़ एआर राणा, सहित सभी विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *