भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती इंटिनियो डिसूजा आज इंडिगो की नियमित विमान से सुबह 7:30 बजे रायपुर पहुँची | रायपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के लिए रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर स्वागत किया | जिसके पश्चात श्रीमती इंटिनियो डिसूजा ओडिशा के बलांगीर जिले में कांटाभाजी जाएंगी , जहां महिलााओं के साथ जघन्य अपराध की घटना घटित हुई थी |
- ← दिल्ली की कोर्ट ने सुकेश और लीना को 1 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
- राष्ट्रवादी टीम हल्ला बोल का दो दिवसीय प्रशिक्षण मां महामाया मंदिर प्रांगण रतनपुर में संपन्न →