प्रांतीय वॉच

नागपुर मंडल में दरेकसा सालेकसा के मध्य मालगाड़ी के ड्रिलमेंट के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा

Share this

भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में नागपुर रेल मंडल के दरेकसा-सालेकसा के मध्य दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को हुए मालगाड़ी के ड्रिलमेंट के कारण दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को इतवारी, गोंदिया डोंगरगढ़, दुर्ग, दल्लीराजहरा केवटी के मध्य ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा।

*रद्द रहने वाली ट्रेनें*

गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग- गोंदिया स्पेशल
गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया -दुर्ग स्पेशल
गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया- इतवारी स्पेशल
गाड़ी संख्या 08744 इतवारी -गोंदिया स्पेशल
08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल
08706 डोंगरगढ़- बिलासपुर स्पेशल
08709 रायपुर -डोंगरगढ़ स्पेशल
गाड़ी संख्या 07811 एवं गाड़ी संख्या 07812 तुमसररोड़- तिरोड़ी -तुमसररोड़ स्पेशल
गाड़ी संख्या 08815/08816 रायपुर- केवटी -रायपुर डेमू स्पेशल
गाड़ी संख्या 08818/ 08824 दुर्ग -दल्लीराजहरा -केवटी -दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी
दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
*अन्य परिवर्तन*
गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू को दिनांक 23 अक्टूबर को गोंदिया के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *