प्रकाश नाग/केशकाल : गुरूवार को देश में 100 करोड़ वैक्सिनेशन का लक्ष्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केशकाल में 100 प्लस टीकाकरण डोज समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएमओ डॉ0 डीके बिसेन ने कहा कि टीकाकरण अभियान के दौरान सभी विभागों के समन्वय से लोगों को टीके लगाने का कार्य सम्पन्न किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा है। टीकाकरण अभियान के लिये सभी कार्यकर्ताओं को बहुत से विरोधों एवं अफवाहों का सामना करना पड़ा था। जिससे किसी का भी मनोबल डगमगा सकता था। परंतु मितानिनों एवं आंगनाबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने जमीनी स्तर पर जागरूकता प्रसार कर लोगों को टीकाकरण केन्द्रों तक लाने का कार्य किया। इसी का परिणाम है कि आज जिले में 98 प्रतिशत 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को एवं 68 प्रतिशत से अधिक 18 से 44 वर्ष के युवाओं को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। 100 करेाड़ डोज के उपलक्ष्य में रंगोली बनाकर सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा इसे उत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बीटीईओ मंजू नेताम, बीपीएम उमेश मरकाम, एएनएम डीपी साहू, सीसीएच उर्वशी कुलदीप, आरएचओ सुनीता राज , स्टाप नर्स कांती मंडावी समेत अन्य कर्मचारी शामिल हुए ।
100 करोड़ टीकाकरण डोज पूर्ण होने पर केशकाल अस्पताल में रंगोली बना कर उत्सव के रूप में मनाया गया
