प्रांतीय वॉच

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने मे सफलता मिली : अरूण सांव

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : ऐतिहासिक 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगने पर सांसद अरुण साव ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए लोगों को बधाई दी है। सांसद अरुण साव ने 21 अक्टूबर की तारीख को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज देश ने 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने का रिकार्ड बनाया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता ने यह रिकार्ड बनाकर एक बहुत बड़ा काम किया है। हर प्रकार की कठिनाइयों का सामना करते हुए देश ने कारोना महामारी से मजबूती से मुकाबला किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने में स्वास्थ्य कर्मचारियों, अधिकारियों, शासकीय कर्मचारियों, अधिकारियों, पंचायत एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं, आशा बहनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, एवं मीडिया ने महती भूमिका का निर्वहन किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक सुव्यवस्थित एवं सुविचारित योजना बनाकर पूरे देश में जो निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया गया, वह अद्भुत एवं अकल्पनीय है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हर प्रकार के कष्टों को झेलते हुए जो देश की सेवा की है, वह अभिनदंन एवं स्वागत योग्य है। सांसद अरुण साव ने विश्वास व्यक्त किया है , कि देश शीघ्र कारोना महामारी से मुक्त होकर विकास की दिशा में और तेज गति से आगे बढ़ेगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *