पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 14 किमी दूर वीर शहीद सुखसिंह फरस के ग्रह ग्राम मोहंदा में आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवम पुलिस विभाग के निर्देश पर मैनपुर पुलिस द्वारा वीर शहीद स्व. सुखसिंह फरस के परिजनों का सम्मान किया गया और संवेदना प्रकट करते हुए वीर शहीद सुखसिंह फरस को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा शहीद सुखसिंह फरस के मां को सालश्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर प्रमुख रुप से मैनपुर थाना के ए एस आई सुरेश निषाद, युवा ब्लाक अध्यक्ष वैध राज संघ जिला सचिव गरियाबंद यशवंत कुमार यादव, सरपंच ग्राम पंचायत मोहदा महेंद्र नागेश, युवा ग्राम अध्यक्ष-मोहदा नुतन मरकाम, आदिवासी बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष हुमन नागेश सहित मैनपुर थाना व धवलपुर चौकी से पुलिस स्टॉफ जवान उपस्थित रहे।
पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस विभाग द्वारा शहीद स्व. सुखसिंह फरस के परिजनो का किया गया सम्मान
