प्रांतीय वॉच

वरिष्ठ नागरिकों के आश्रय हेतु सिरगिट्टी क्षेत्र में बनेगी बापू की कुटिया

Share this
  • महापौर रामशरण यादव व पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया भूमिपूजन

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : सिरगिट्टी परिक्षेत्र नगर निगम मे नये वार्ड के रूप मे अपना पहचान बना है तब से विकास की एक नयी गाथा गढ रहा है। वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पुष्पेंद्र साहू एमआईसी मेम्बर अपने वार्डवासियो के लिए खरे ऊतरे, जो जो वार्ड क्रमांक 10 मे समस्या है उनका निराकरण पुष्पेंद्र साहू के द्वारा किया जा रहा है। शरद पूर्णिमा के दिन वार्ड क्रमांक 10 मे 42 लाख रूपये की लागत से बापू की कुटीया,उद्यान व सड़क नाली के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। जिसमे वरिष्ठ नागरिको के लिए विशेष रूप से बापू की कुटीया तैयार किया जाएगा पहले ये बहुत सेवा केंद्र के नाम से जाना जाता था। बुजुर्गो के मनोरंजन हेतु हर प्रकार की सामग्री रहेगी जैसे कि कैरम, शतरंज, टेलीविजन और उद्यान इत्यादि। बुजुर्गो के प्रति इतना ध्यान रखा जा रहा है ये बडा ही सराहनीय कदम है।इस भूमि पूजन मे महापौर राम शरण यादव, सभापति शेख नजरूद्दी पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय,राजेन्द्र शुक्ला, पुष्पेंद्र साहू एमआईसी मेम्बर, अजय यादव एमआईसी मेम्बर,विजय केशरवानी, रवि साहू, सूरज मरकाम व साई भास्कर पार्षदगण के साथ सम्मानीय वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *